IND vs ENG: ख़त्म हुआ सूखा, गिल ने लगाया शानदार शतक…

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्नम में खेला जा रहा दूसरा मुकाबला

0

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों कि सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में खेला जा रहा है. वहीं टीम में लगातार अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने करीब एक साल के बाद शतक लगाया है. गिल ने अपने करियर में तीसरी टेस्ट में पचासा जड़ा है. टीम को लगातार गिल से इन रनों की सख्त जरूरत थी. इतना ही नहीं यह पहला मौका है जब गिल ने तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है.

10 महीने से जूझ रहे थे गिल

टीम के सलामी बल्लेबाज गिल मार्च 2023 के बाद लगातार रन बनाने को लेकर संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा शतक लगाया था. तीसरे दिन की शुरुआत में जल्दी दो विकेट खोने के बाद गिल ने एक तरफ टीम का जिम्मा संभाला और टीम की लीड को 300 के पार पहुंचाया.

शतकों का ब्यौरा

टीम इंडिया में बैटिंग करते हुए गिल ने अब तक कुल 10 शतक लगाए है. जिसमें 6 वनडे शतक, 3 टेस्ट शतक और एक टी-20 शतक शामिल है.

पिछले 10 महीने में 197 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसम्बर 2020 में मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू करने वाले शुभमन ने अपना पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में लगाया था. दूसरा टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में लगाय. इसके बाद वह 12 पारियों में क्रमशः 13, 18, 6, 10, 29, 2, 26, 36, 10, 23, 0 और 34 रन बनाकर संघर्ष करते नजर आए.

कोहली और सचिन के क्लब में शामिल

गिल ने इस शतक के साथ एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. इसके साथ ही वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के साथ उस लिस्ट में शुमार हो गए जहां सचिन और कोहली ने 24 की उम्र में 10 या उससे ज्यादा शतक लगाए है.

PM मोदी के बाद रक्षामंत्री से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम

पूर्व कप्तान ने उठाये थे सवाल

टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने गिल की बैटिंग को लेकर सवाल उठाए थे. कुंबले ने कहा था कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन के पास टीम में जिस तरह की सुरक्षा है वह कभी चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली. उम्मीद है सेलेक्टर्स अगले 3 मैचों में टीम इंडिया में बदलाव के बारे में जरूर सोचेंगे.

भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More