IND vs BAN: भारतीय टीम में इस दिग्गज की वापसी तय, शुभमन गिल हो सकते है बाहर…

ईशान की होगी वापसी

0

Sports: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों और टी- 20 सीरीज आगामी 19 सितम्बर से खेलने जा रही है. सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम मैच कानपुर के ग्रीन स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.

ईशान की होगी वापसी?…

BCCI के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के उपकप्तान शुभमण गिल को BCCI के वर्कलोड मैनेजमेंट नीति के तहत रेस्ट दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि भारत की आगामी सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारत और बांग्लादेश टी-20 सीरीज से ऋषभ पंत को भी आराम दिया जा सकता है. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी किस्मत बदल सकती है. ईशान कई महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. ईशान मानसिक थकान का हवाला देते हुए पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे. ऐसे में कहा जा रहा है कि किशन को मौका मिल सकता है.

गिल को आराम देना जरूरी…

BCCI सूत्रों से मिली जानकारी की मुताबिक, गिल को आराम देना जरूरी है क्योंकि गिल का शेड्यूल काफी बिजी है ऐसे में उन्हें बांग्लादेश की खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया जाएगा. अगर आप शेड्यूल देखे तो बांग्लादेश की खिलाफ भारत तीन टी- 20 मैच 7 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को खेलेंगे जबकि न्यूजीलैंड की खिलाफ 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी ऐसे में आराम देना जरूरी है.

जसप्रीत और बुमराह को भी आराम…

भारत की लिए टेस्ट के साथ वनडे भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आगामी फरवरी और मार्च में टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी खेली जानी है. ऐसे में टेस्ट खेलने वालों को बांग्लादेश के खिलाफ ज्यादातर खिलाडियों को रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में कई खिलाडियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी- 20 सीरीज में खेलने की संभावना कम है. वहीं, वर्कलोड के चलते जसप्रीत और सिराज को आराम दिया जाएगा.

टीम इंडिया का शेड्यूल…

बांग्लादेश का भारत दौरा

पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली – 10 अक्टूबर
तीसरा टी-20 -हैदराबाद 13 अक्टूबर

ALSO READ: केजरीवाल के इस्तीफे के बाद, दिल्ली में क्या नया CM या मध्यावधि चुनाव? …

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)

16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

ALSO READ: काशी में गंगा ने दिखाया रौद्र रूप, कालोनी और घरों में घुसने लगा बाढ़ का पानी

इंग्लैंड का भारत दौरा

पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई

पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More