IND vs AFG: पहले मैच में विराट कोहली बाहर

भारत- अफगानिस्तान के बीच टी20 मैच आज

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत आज यानि नए साल में नई सीरीज की शुरुआत करने घरेलू मैदान पर उतरेगी. भारत के सामने अफगानिस्तान की टीम है, लेकिन भारतीय टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा लेकिन विराट कोहली बाहर रहेंगे.

हालांकि, पहले टी20 में दो स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. पहले भारत के विराट कोहली और दूसरे अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान. कोहली दूसरे टी20 से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. वहीं राशिद पूरी टी20 सीरीज से ही बाहर हैं.टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विराट कोहली निजी कारणों के चलते पहला मैच नहीं खेलेंगे जबकि सीरीज के दुसरे मुकाबले में मौजूद रहेंगे.

वर्ल्ड कप से पहले का भारत का आखिरी सीरीज

2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है. कप्तान रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. वह आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 इंटरनेशनल खेले थे. इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा.

यशस्वी और रोहित करेंगे ओपनिंग-

राहुल द्रविड़ ने साफ़ किया कि टीम में यशस्वी और रोहित ओपनिंग करेंगे. वहीं मध्यक्रम का भार गिल और रिंकू सिंह के कंधों पर होगा.

Ram mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी घर – घर बांट रही दीये

भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच के आंकड़े-

यह पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच बाइलैटरल टी-20 सीरीज खेली जाएगी. टी-20 फॉर्मेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच अबतक 5 मैच हुए हैं. इसमें 4 भारत ने जीते जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. ये सभी मुकाबले टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में खेले गए.

दोनों देशों की प्लेइंग 11 –

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More