टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने जिस अंदाज में खेला वो शानदार और काफी प्रभावशाली रही। ईशान किशन ने इस मैच में 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। ईशान किशन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें..अचानक जिम में टकरा गईं प्रीति जिंटा और कैटरीना कैफ, फिर हुआ कुछ ऐसा…
तोड़े गई रिकॉर्ड
बता दें कि टी20 क्रिकेट में डेब्यू मैच में 50 या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले वो चौथे बल्लेबाज बने, लेकिन उन्होंने 56 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा व रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ दिया। टी-20 डेब्यू मैच में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
मैच के बाद ईशान ने किया खुलासा…
वहीं मैच के बाद इशान ने खुलासा किया कि रोहित ने उनसे IPL को लेकर बात की थी, जिससे उनका उत्साह बढ़ा। इशान ने कहा कि मैच से पहले रोहित भाई ने मुझे कहा कि तुम ओपनिंग करोगे। जैसे आईपीएल में खुलकर खेलते हो, वैसे खेलो और स्पष्ट रहो। इशान ने कहा कि मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन जब आप तिरंगे को देखते हैं और आप नेशनल जर्सी पहनते हैं तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर शिप्रा धर पर नाज करता है पूरा बनारस, जानते हैं क्यों ?
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे बनारस, गंगा आरती में करेंगे शिरकत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)