स्कूली बच्चों पर पत्थरबाजी से भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- ये गुंडों जैसी हरकत

0

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक प्राइवेट स्कूल बस पर पथराव की घटना में दो छात्र घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक असामाजिक तत्वों के एक समूह ने शोपियां जिले के जावूरा में रैनबो हाई स्कूल की बस पर पथराव कर दिया था। हमले में दूसरी कक्षा के एक छात्र के सिर में चोट लग गई, जबकि एक अन्य छात्र भी घायल हो गया।

पत्थरबाजों की इस हरकत से उमर अब्दुल्ला बेहद नाराज

पत्थरबाजों की इस हरकत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़ी निंदा की है। उमर ने ट्वीट किया, ‘स्कूली बच्चों या पर्यटकों की बसों पर पथराव से कैसे इन पत्थरबाजों के एजेंडे को बढ़ाने में मदद मिलती है? इन हमलों की एकजुट होकर निंदा करनी चाहिए और मेरा यह ट्वीट इसका हिस्सा है। ‘दरअसल पत्थरबाजों की इस हरकत से उमर अब्दुल्ला बेहद नाराज है।

एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है

उनका कहना है कि पत्थरबाजों को कार्रवाई से राहत दी गई थी कि वो सुधर जाएंगे, लेकिन इनमें से कुछ लोग (गुंडे) इसका अब गलत फायदा उठा रहे हैं। हाल के दिनों में पत्थरबाजी के जो मामले आए हैं वो बेहद निंदनीय है। घटना के बाद जख्मी छात्रों को समीप के एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस छात्र को ज्यादा चोट लगी है उसका नाम रेहान गोरसाई बताया जा रहा है और वह कक्षा दो का छात्र है। छात्र के पिता का कहना है कि इस मासूम ने किसका क्या बिगाड़ा था।

Also Read :  तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना किया बंद, क्या है कारण?

बता दें, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और पत्थरबाजों के बीच अक्सर झड़प की खबरें आती रहती हैं। मगर बुधवार को पत्थरबाजों की इन करतूतों का शिकार स्कूल बच्चों को बनना पड़ा। जिसकी निंदा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘शोपियां में स्कूली बस पर हमले की घटना के बारे में जानकर हैरान हो रही है। गुस्सा भी आ रहा है।

दर्ज मामलों को खत्म करने का फैसला लिया था

इस तरह का कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।’गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 4500 से ज्यादा युवाओं के खिलाफ मामले दर्ज थे। जो पहली बार पत्थरबाजी की घटना में शामिल थे। जिसके बाद इसी साल जनवरी में महबूब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह पर पहली बार पत्थरबाजी की घटना में शामिल रहे 3685 युवाओं पर दर्ज मामलों को खत्म करने का फैसला लिया था। एक तरह से युवाओं को एक और मौका दिया गया था।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More