Uttar Pradesh में जल्द आएगा लोकार्पण- शिलान्यास का वसंत

0

Uttar Pradesh: माघ का महीना, पतझड़ का दौर और बसंत की बहार के आगाज के साथ प्रदेश ही नहीं देश में भी बहुत जल्द खुशनुमा मौसम का सिलसिला शुरू होने वाला है. वहीं बसंत के आगमन पर होने वाले खुशनुमा मौसम के साथ ही देश में लोकसभा चुनाव का भी मौसम अपने पूरे परवान पर होगा.

वहीं जानकारी के मुताबिक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसी खुशनुमा मौसम के दौरान कई योजनाओं, परियोजनाओं के शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन की भी बहार तेजी से बहने वाली है. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में मौसम चेयर और म्यूजिकल वाटर स्कीम के साथ ही गोमती नगर में यूपी दर्शन पार्क और आउटर रिंग रोड का उद्घाटन लोकसभा चुनाव से पहले करने की तैयारी राज्य सरकार ने कर रखी है. इसके लिए संबंधित विभागों के अफसरों व कर्मचारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. साथ ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही इस काम में तेजी लाई गई है.

यूपी दर्शन पार्क

स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में बनाया जा रहा अप दर्शन पार्क अपनी तैयारी के अंतिम चरण में है. इसमें अयोध्या का राम मंदिर, आगरा का ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, झांसी का फोर्ट, विधान भवन, लखनऊ का इमामबाड़ा, बांके बिहारी मंदिर, कुशीनगर का गौतम बुद्ध मंदिर, गोरखनाथ और काशी विश्वनाथ सहित कई मंदिरों की झलक देखने को मिलेगी. खास बात यह है कि यूपी दर्शन पार्क का निर्माण कबाड़ से निकले वेस्ट मैटेरियल से कराया जा रहा है.

वाटर स्क्रीन

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश को टूरिस्ट हब बनाने के लिए राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र में यूपी की पहली और देश की सबसे बड़ी वाटर स्क्रीन लगाई जा रही है, जो आने वाले समय में पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगा.

डायग्नोस्टिक सेंटर का शिलान्यास

दूसरी ओर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मरीजों की सुविधा के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर तैयार किया जा रहा है. यह डायग्नोस्टिक सेंटर लखनऊ स्थित हाई कोर्ट के सामने पड़ी खाली जमीन पर बनना है. इसका भी शिलान्यास इसी माह में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों कराया जाना निश्चित है.

Also Read:  Mirzapur: मिर्जापुर पुलिस में फेरबदल, शैलेंद्र बने सीओ लालगंज

प्रदेश में बनेगा पहला म्यूजिकल पार्क

सीजी सिटी में 16 एकड़ जमीन पर वेस्ट टू आम थीम पर म्यूजिकल पार्क और सपोर्ट जॉन विकसित किया जाएगा. लगभग 10 करोड़ रूपये की राशि से बनने वाला यह पार्क उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला और अनूठा होगा. इसमें ओपन एयर थिएटर के साथ-साथ बच्चों के लिए तमाम तरह के आधुनिक व आकर्षक झूले और कैफ़े टेरिया भी होगा.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More