वाराणसी: कमिश्नर कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत जनपद वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी आवश्यकतानुसार समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया हैं. इसके लिए जनपद स्तर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पीयूष राय को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
जनपद के इण्ट्री प्वाइंट तथा प्रमुख स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु राजकीय क्षेत्र के 20 तथा निजी क्षेत्र के 21 चिकित्सालयों को चिन्हित किया गया है, जिससे कि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके.जनपद के चिन्हित राजकीय चिकित्सालयों में वार्ड चिन्हित करते हुए बेड आरक्षित किये गये हैं. साथ ही निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को निर्देशित किया गया है कि आने वाले श्रद्धालु को निःशुल्क प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुए आवश्यकतानुसार राजकीय चिकित्सालय में संदर्भित किया जाए.
कैण्ट, मण्डुवाडीह, शिवपुर एवं काशी रेलवे स्टेशन पर सुविधा…
चिकित्सकीय टीम ने एम्बुलेंस तैनात की है. साथ ही अस्थायी रूप से बनाये गये बस स्टॉप स्थल काशी कृषक इण्टर कॉलेज, जगतपुर डिग्री कॉलेज तथा राजातालाब फ्लाई ओवर ब्रिज पर चिकित्सकीय टीम मय एम्बुलेंस तैनात की गयी है. काशी विश्वनाथ मंदिर में 24 घण्टे के आधार पर चिकित्सकीय टीम की तैनाती की गई है तथा दशाश्वमेघ घाट के तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु ललिता घाट पर चिकित्सकीय टीम की तैनाती की गई है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पूर्व से ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित है, जहां पर चिकित्सकीय टीम तैनात है.
ALSO READ : काशी में उमड़ा जनसैलाब, प्रतिदिन 20 लाख पहुंच रहे श्रद्धालु
काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य घाटों से आने वाले श्रद्धालुओं की अधिकता को देखते हुए चितरंजन पार्क पर चिकित्सकीय टीम मय एम्बुलेंस तैनात की गई है. जनपद में श्रद्धालुओं की अधिकता को देखते हुए तथा पुलिस विभाग के साथ समन्वय से कार्य हेतु गोदौलिया पुलिस चौकी, वाराणसी पर 24 घण्टे के आधार पर चिकित्सकीय टीम की तैनाती की गई है. समस्त चिकित्सकीय टीमों द्वारा अब तक पुरूष श्रद्धालु- 5877, महिला श्रद्धालु- 4801 व बच्चे श्रद्धालु-623 कुल 11,301 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है.