बकरीद के देखते हुए किसानों ने बदली प्रदर्शन की तारीख़, गुलजार है बकरों की मंडी

0

वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में रविवार की सुबह 8 बजे बैरवन में ट्रांसपोर्ट नगर, रिंग रोड फेज 2, स्पोर्ट्स सिटी, जीटीरोड आवासीय, काशी द्वार, वैदिक सिटी, वर्ल्ड सिटी एक्सपो, वरूणा विहार, विद्या निकेतन एवं मेडिसिटी योजना से प्रभावित किसानों की बैठक हुई. बैठक में बकरीद को देखते हुए फ़ैसला लिया गया है कि विविध योजनाओं के नेतृत्वकर्ताओं ने 17 जून को कचहरी मुख्यालय के प्रदर्शन को परिवर्तित कर प्रभावित 11 क्षेत्र में शाम 5 बजे मशाल जुलूस और 18 जून को उक्त 11 योजनाओं से प्रभावित किसान अपना-अपना खसरा, खतौनी एवं जोतबही लेकर राजातालाब तहसील मुख्यालय पर असली किसान संवाद के तहत किसान अपने-अपने क्षेत्र से जुलूस लेकर पहुंचेंगे.

Also Read : कंगना ही नहीं बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने भी राजनीति में बनाई पहचान…

बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान नेता विनय शंकर राय ’मुन्ना’ ने कहाकि नरेंद्र मोदी को वाराणसी के किसानों ने उनके किसान विरोधी कार्यों का जवाब, 18 जून को सड़क पर प्रदर्शन कर दिया जाएगा.

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान छेदी पटेल, अमलेश पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, दिनेश तिवारी, मेवा पटेल, सतीश पटेल, राजेश सिंह, प्रेम शाह, फतेनरायन सिंह पटेल, संतोष कुमार पटेल, राधेश्याम पाल, खटाई लाल शर्मा, उदय प्रताप, रमेश पटेल, अंशु उपाध्याय, बबलू पटेल, जय प्रकाश, राहुल, कृष्णा प्रसाद, छन्नी देवी, सुनीता देवी, लालमनी देवी, अर्चना पटेल, निर्मला देवी, दुलारी, चमेली, मनभावती सहित तमाम किसान शामिल रहे.

बकरा मंडियो में दिख रही रौनक

बकरीद को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सेवइयां सहित अन्य पकवानों के लिए खरीदारी हो रही है. वहीं कुर्बानी को लेकर बकरों की खरीदारी के लिए भी तमाम मुस्लिम इलाकों में मंडियां सजाई गई हैं. बता दें कि बेनियाबाग मंडी में सुल्तान नाम का बकरा 70,000 रुपये में बिका. वहीं गाजीपुर से लाए गए अल्लाह-मुहम्मद लिखे बकरे की मांग तीन लाख रुपये है. जबकि, लोहता के फारूक ने तोतापरी बकरे की कीमत 1.30 लाख रुपये रखी है. जमुनापारी बकरे 50 हजार रुपये, बरबरी और गोरखपुरी नस्ल के बकरे 10 से 20 हजार रुपये में बिक रहे हैं. देसी नस्ल के बकरे 6 से 15 हजार रुपये तक बिक रहे हैं. जबकि पीठ पर अल्लाह मोहम्मद लिखे बकरे को देखने के लिए और उसका मोलभाव करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. वहीं मंडी में जमुनापरी, तोतापरी, अजमेरी, शिरोही बरबरी आदि नस्लों के बकरे बिक रहे हैं. बजार में इनकी मांग है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More