50 रुपये को लेकर भिड़ंत, 1 की मौत, 4 घायल

0

राजधानी के गोसाईंगंज इलाके के रकीबखेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह मामूली बात पर दो पक्ष भिड़ गए। एक मेमोरी कार्ड को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि एक बुजुर्ग की जान चली गई और 10 लोग घायल हो गए। इस गांव के कुलदीप ने धर्मेंद्र से एक मेमोरी कार्ड मंगाया था। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे धर्मेंद्र कुलदीप के घर पहुंचा और मेमोरी कार्ड के बकाया 50 रुपये मांगे।

also read : वो दिन दूर नहीं जब मस्जिदें भी भगवा रंग में पुती नजर आएंगी: आजम

कुलदीप ने दोपहर 11 बजे तक रुपये देने को कहा पर धर्मेंद्र नहीं माना। वह तुरंत पैसे देने की बात पर अड़ गया।गाली गलौज के बाद नौबत मारपीट तक आ गई। दोनों पक्षों के समर्थक इकट्ठे हो गए और लाठी डंडे चलने लगे। इस झगड़े में सिर पर लाठी के वार से कंधई लाल बेहोश हो गए। कुलदीप की मां राजकुमारी के साथ ही राजकिशोर विमल पकचू व राजू घायल हो गये। जबकि दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र, रामलाल, अरविंद व जितेंद्र घायल हुए। पुलिस को किसी ने इस बवाल की सूचना नहीं दी।

also read : मुंबई में ‘गुरुजी’ को भाषण की अनुमति नहीं

घायल लहूलुहान हालत में पिकअप में बैठकर गोसाईंगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये गोसाईंगंज सीएचसी भेजा। जहां इलाज के दौरान कुलदीप के पिता कंधई लाल 60 की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर फैले खून से सनी मिट्टी व हत्या में प्रयुक्त लाठी व मेमोरी कार्ड भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतक कंधई लाल के पुत्र संदीप कुमार ने चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। मुकदमे में धर्मेंद्र उसके पिता रामलाल व भाई अरविंद व जितेंद्र को नामजद किया गया है।

nbt

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More