ATM Insurance: एटीएम के साथ मिलता है फ्री इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं फायदा ?

0

ATM Insurance: आज के समय में हर दूसरे इंसान के पास कम से कम एक बैंक अकाउंट तो होता ही है, क्योंकि, आज के समय में किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट की जरूरत होती है और कोई ऐसे न भी खुलवा पाया हो तो उसके पास केद्र सरकार द्वारा चलाई गयी प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता होता है. ऐसे में अब हर किसी के पास अकाउंट खुलवाने के साथ ही एटीएम भी मिलता है.

बैंक से पैसे निकालने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है, कभी-कभी घंटों इंतजार करना भी पड़ता है. लेकिन एटीएम में आप सिर्फ पिन डालकर पैसे निकाल सकते हैं. एटीएम भी उतना ही सहूलियत देता है. इसमें आपको इंश्योरेंस भी मिलता है, जिसके लिए आपको कोई प्रीमियम भरने की भी जरूरत नहीं होती है. एटीएम के साथ आपको एक्सिडेंटल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस बैंक से मिलता है.

एटीएम इंश्योरेंस का कैसे मिल सकता है लाभ ?

यदि आपको किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड का उपयोग करते हुए 45 दिन हो गए हैं, तो आप फ्री इंश्योरेंस के पात्र होंगे. फिर आप दुर्घटना या असमय निधन की स्थिति में बीमा खरीद सकते हैं. बीमे की रकम कार्ड की कैटेगरी से निर्धारित होती है, बैंक प्लेटिनम, सिल्वर, गोल्ड और क्लासिक कार्ड बैंक देती है. इसी अनुसार इंश्योरेंस की राशि भी तय होती है. जैसे- क्लासिक कार्ड पर एक लाख रुपये, प्लेटिनम कार्ड पर दो लाख रुपये, सामान्य मास्टर कार्ड पर पच्चीस हजार रुपये, प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर पांच लाख रुपये और वीजा कार्ड पर डेढ़ से दो लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलता है. रूपे कार्ड पर 1 से 2 लाख रुपये का बीमा भी मिलता है.

कब मिल सकती है बीमा की राशि ?

यदि एटीएम कार्ड धारक किसी दुर्घटना से घायल होकर हाथ या पैर से दिव्यांग हो जाता है, तो उसे 50 हजार रुपये का इंश्योरेंस मिलता है. वहीं, पैर या हाथ के नुकसान पर एक लाख रुपये मिलता है. साथ ही, असमय मृत्यु की स्थिति में पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है.

क्या नियम और शर्तें हैं?

एटीएम कार्ड वाले बीमा का लाभ लेने के लिए आपको एक निश्चित अवधि के भीतर लेनदेन करते रहना होगा. यह अवधि बैंक से अलग हो सकती है. आम बैंकों ने डेबिट कार्ड से कम से कम एक बार 30 से लेकर 90 दिन के भीतर भुगतान करने की शर्त रखी है.

Also Read: Nepal Ban Everest and MDH: नेपाल नें भारतीय मसालों पर लगी रोक, जानें क्या है वजह ?

क्लेम के लिए आवश्यक दस्तावेज

एटीएम पर मिलने वाले बीमा की राशि पाने के लिए मृत्यु की स्थिति में, कार्ड होल्डर के नॉमिनी को डेथ सर्टिफिकेट, FIR की कॉपी और इलाज के खर्च का सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज जमा करना होता है. वही एटीएम कार्ड पर एक्सिडेंटल इंश्योरेंस लेने के लिए भी FIR की कॉपी और इलाज के खर्च का सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इस प्रक्रिया का पालन करने के बाद बीमा राशि मिलती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More