लखनऊ मेट्रो को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी, इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

0

लखनऊ में आज से मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है, ऐसे में शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं, आपको बता दें कि लखनऊ मेट्रो को सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाएंगे। आपको बता दें कि मेट्रो की शुरूआत को लेकर आज ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर के कई इलाकों में डायवर्जन किया है। बता दें कि ये डायवर्जन सुबह 11 बजे से लेकर कार्यक्रम के खत्म होने तक प्रभावी रहेगा।

2 साल 11 महीने का लंबा इंतजार खत्म

2 साल 11 महीने के इंतजार के बाद लखनऊ भी मेट्रो वाला शहर बन गया है। उद्घाटन समारोह में यूपी के राज्यपाल राम नाइक, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। सुबह करीब 11:30 बजे लखनऊ मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन के मुताबिक 6 सितंबर को मेट्रो के दरवाजे लखनऊ वालों के लिए भी खुल जाएंगे। जिसमें लखनऊवासी सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेट्रो में सफर कर सकेंगे। उद्घाटन समारोह में भारी भीड़ उमड़ने के अनुमान के चलते ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समारोह के अतिथियों की एंट्री भी सुबह साढ़े 10 बजे तक ही होगी।

यहां रहेगा रूट डायवर्जन

लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन कानपुर रूट की तरफ से यात्री सफर न करें। कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर, जबकि ट्रांसपोर्ट नगर (32वीएन) तिराहे से सामान्य यातायात ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन की ओर नहीं जाएगा।लखनऊ पुलिस ने शहर में कई जगह से वाहनों को निकलने के लिये रूट का निर्धारण किया है।

Also Read : आज से लखनऊ में सरपट भागेगी ‘मेट्रो’

बाराबिरवा चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन कानपुर रोड से आने वाले बड़े वाहन बंगलाबाजार चौराहा से दाहिने बिजली पासी किला जाने वाले वाहन शहीद पथ बिजनौर अंडरपास या पारा बुद्धेश्वर होकर जाएंगे। कानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज मोहान रोड होकर जा सकेंगे।

जबकि रोडवेज बसें शहीद पथ मोड़ से दाहिने शहीद पथ से होते हुए रमाबाई रैली स्थल पुलिस चौकी तिराहे से बाएं बिजली पासी किला, बंगलाबाजार होकर जा सकेंगे। वहीं बड़े वाहन ट्रांसपोर्ट नगर (32वीएन) तिराहे से बाएं मुड़कर न्यू गड़ौरा शहीद पथ अंडरपास से दाहिने सर्विस रोड होते हुए कानपुर रोड की ओर जा सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More