इमरान हाशमी: हीरोइन को करता हूं ‘किस’, तो पत्नी को देता हूं…
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के फिल्मों में इतने सारे किस के सीन होते हैं कि उनका नाम ही ‘सीरियल किसर’ पड़ गया। हालांकि इमरान हाशमी फिल्मों में चुंबन दृश्यों के लिए भले ही अपनी खास पहचान बना चुके हैं। लेकिन उनकी पत्नी परवीन को यह जरा भी पसंद नहीं है। वह अपने पति के ऐसे सीन देखकर नाराज हो जाती हैं। ऐसे में इमरान को हर बार अपनी पत्नी को एक गिफ्ट देकर मनाना पड़ता है।
पत्नी को नापसंद है ‘किस’
इमरान हाशमी की किताब ‘द किस ऑफ लाइफ’ के विमोचन के मौके पर पत्रकारों ने उनसे पूछा कि फिल्मों में ‘किस’ पर पत्नी की क्या प्रतिक्रिया रहती है। एक्टर ने खुद स्वीकार किया कि ‘किस’ को लेकर उनकी पत्नी अभी भी नाराज रहती हैं। अब वे इतना तेज से नहीं मारतीं। पहले वे बैग से मारती थीं, अब केवल हाथ से मारती हैं। अभी कई सालों के बाद वह शांत हो गई हैं।
डील का किया खुलासा
इमरान से जब पूछा गया कि क्या वे अपनी पत्नी परवीन को शांत करने के लिए मंहगी ज्वैलरी खरीदकर देते हैं? इस पर हाशमी ने बताया कि हर फिल्म के लिए उनके लिए बैग खरीदता हूं। उनका एक कबर्ड पूरा बैग से भरा हुआ है। यह हमारी डील है। हाल में आई ‘अजहर’ में भी इमरान नर्गिस फाखरी के साथ ‘किस’ करते नजर आए थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।