खून पर भी GST, गरीब की जिंदगी राम भरोसे

0

अब तक कर से मुक्त रहीं रक्त संबंधित सामग्रियां अब जीएसटी के दायरे में आ गई हैं। सरकार ने रक्त संबंधी सामग्रियों पर भी 12 प्रतिशत तक जीएसटी लगा दिया है। नतीजत 1050 रुपए प्रति यूनिट में मिलने वाला रक्त अब 1250 रुपए में मिलेगा। लागत बढऩे के बाद राजस्थान स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने भी 1 जनवरी 2018 से बढ़ी हुई कीमतें लागू करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं प्रदेश में कुछ ब्लड बैंकों में अभी से अधिक कीमत वसूलना शुरू कर दिया गया है।
ऐसे समझें कैसे हुआ महंगा
पहले ब्लड यूनिट संग्रहित करने वाले बैग पर कोई टैक्स नहीं था,
अब इसे जीएसटी के दायरे में ला दिया है। 12.5 प्रतिशत कर लगा।
इससे रक्त की कीमतों में 200 रुपए तक बढ़ोत्तरी होगी।
रक्त संग्रहण बैग और जांच के कुछ अन्य उपकरण जीएसटी दायरे में।
एक बार जारी आदेश फिर लिया
जीएसटी से कीमतें बढऩे के बाद एक बार तो राज्य सरकार ने कीमतें बढऩे का आदेश भी जारी कर दिया। लेकिन विरोध शुरू होने और इसके बढऩे की आशंका के बाद इसे वापस ले लिया गया है। अब इसे 1 जनवरी 2018 से लागू किया जा रहा है।
also read : प्रद्युम्न मर्डर : ‘जीते जी मैंने नरक भोग लिया’ : अशोक
ये हो जाएंगी कीमतें
ब्लड  1050 की जगह अब होगी कीमतें 1250
पैक्ड रेड सेल्स —1050 की जगह अब होगी कीमतें
इन पर इतना बढ़ा कर
ब्लड केरी बैग — 12 प्रतिशत, पहले कुछ नहीं था
प्लेटलेट केरी बैग  12प्रतिशत, पहले कुछ नहीं था
एचबी किट — 18 प्रतिशत, पहले 5.5 प्रतिशत था टैक्स
ग्लास स्लाइड — 18 प्रतिशत, पहले 14 प्रतिशत था टैक्स
स्प्रिट  18 प्रतिशत, पहले 5.5 प्रतिशत था टैक्स
टेस्ट टेब — 18 प्रतिशत, पहले 14.5 प्रतिशत था टैक्स
ट्रेस्पोर टेप – 12 प्रतिशत, पहले 5.5 प्रतिशत था टैक्स
बैंडेड — 12 प्रतिशत, पहले 5.5 प्रतिशत था टैक्स
 also read : यूपी को आज मिलेंगे नए 21 नए IAS अधिकारी
फैक्ट फाइल
— 89 ब्लड बैंक हैं प्रदेश में
— 44 सरकारी ब्लड बैंक हैं प्रदेश में
— 45 गैर सरकारी ब्लड बैंक हैं प्रदेश में
— 56 लाख जांचे होती हैं एसएमएस के ब्लड बैंक में एक साल में
— 13 हजार जांचें प्रतिदिन होती हैं एसएमएस में
— 3000 रक्तदान शिविर प्रदेश में एक साल में लगाए जाते हैं अनुमानित
— 6 लाख यूनिट रक्त रक्तदान शिविरों से एकत्रित होता है प्रदेश में जीएसटी के दायरे में आने के बाद कुछ पर दाम बढ़ाए गए हैं। ये आदेश 1 जनवरी 2018 से लागू होंगे।
(साभार – पत्रिका)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
 
 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More