यूपी के 21 पीसीएस बने IAS अधिकारी

0

यूपी को 23 नवंबर को 21 नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं। गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में प्रोन्नति बोर्ड की बैठक हुई। बोर्ड बैठक में भाग लेने के लिए सदस्य के नाते मुख्य सचिव राजीव कुमार गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गए जबकि अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक दीपक त्रिवेदी सहित नियुक्ति विभाग के अधिकारियों की टीम बुधवार को ही दिल्ली जा चुकी थी।
इन लोगों को मिली प्रोन्नति
पीसीएस से आईएएस की डीपीसी संपन्न
यूपी के 21 पीसीएस अफसर आईएएस बने
आभा गुप्ता, प्रभांशू, सुरेंद्र राम IAS बने
सूर्यमणि लाल,ओपी आर्या,कृष्ण कुमार IAS बने
सुधा वर्मा,केके गुप्ता,देवेंद्र पांडेय IAS बने
अवधेश तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा IAS बने
ओमप्रकाश राय,उदयभान त्रिपाठी IAS बने
संजय सिंह यादव,संजय कुमार सिंह IAS बने
शिवप्रसाद प्रथम,रेनू तिवारी,शेषमणि पांडेय IAS बने
जेबी सिंह, भीष्म लाल नहीं बने IAS
केदार नाथ सिंह ,उदयीराम नहीं बने IAS
चारों पीसीएस अफसरों का लिफाफा बंद।
आईएएस काडर में प्रोन्नत होने की संभावना है
इस प्रोन्नति बैठक के जरिये यूपी के 21 पीसीएस अधिकारी प्रोन्नत होकर आईएएस अधिकारी बन जाएंगे। वर्ष 1994 बैच के पीसीएस अधिकारियों से लेकर 1996 बैच के अनेक पीसीएस अधिकारी आईएएस काडर में प्रोन्नत हो जाएंगे। जिन पीसीएस अधिकारियों के आईएएस काडर में प्रोन्नत होने की संभावना है उनमें वर्ष 1994 बैच के पीसीएस अधिकारियों में ओमप्रकाश, प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र यादव, उदयीराम, सुरेंद्र राम, सूर्यमणि लाल चंद, ओमप्रकाश आर्य, कृष्ण कुमार, भीष्म लाल और सुधा वर्मा शामिल हैं ।
आईएएस काडर में प्रोन्नति के लिए चयनित किए जाएंगे
जबकि वर्ष 1996 बैच के पीसीएस अधिकारियों में कृष्ण कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार तिवारी, देवेंद्र कुमार पांडेय, अनिल कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश राय, उदयभानु त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह यादव, संजय कुमार सिंह प्रथम, केदारनाथ सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, शिव प्रसाद प्रथम, रेनु तिवारी, शेष मणि पांडेय, राकेश कुमार मिश्रा द्वितीय, राकेश कुमार प्रथम, अवनीश कुमार शर्मा, उदयराज सिंह, ममता यादव राम नारायण सिंह यादव, रामनेवास, संतोष कुमार, राजेश कुमार त्यागी, मनोज कुमार, राधे श्याम और शेषनाथ में से आईएएस काडर में प्रोन्नति के लिए चयनित किए जाएंगे।
(साभार – हिंदुस्तान)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More