नवाजुद्दीन सिद्दीकी : प्रतिभा को तराशने के लिए शिक्षा अहम
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि किसी की प्रतिभा को तराशने व आकार देने में शिक्षा की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता। नवाजुद्दीन ने यहां मीडिया से कहा, “शिक्षा बहुत जरूरी है, यह जिंदगी को समझने के लिए आवश्यक है और आपके लिए यह बहुत सी चीजों को आसान कर देती है।
अगर आप प्रतिभाशाली हैं तो भी अपनी प्रतिभा को आकार देने के लिए आपको शिक्षा की जरूरत है। ऐसे कई बच्चे हैं जो प्रतिभाशाली हैं और उनमें हुनर है, लेकिन शिक्षा ऐसी चीज है जो उन्हें आकार दे सकती है और उन्हें सबसे अलग उभार सकती है।”
अभिनेता इस हफ्ते की शुरुआत में ‘पीएंडजी’ कंपनी के कार्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) की पहल ‘शिक्षा’ का समर्थन करने के सिलसिले में राजधानी में थे, जो ‘जियो, सीखो और कामयाब हो’ के विचार को बढ़ावा देता है और स्कूलों का निर्माण करने व वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में सहायता करता है।
नवाजुद्दीन ‘कहानी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘बजंरगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं। वह इस अच्छी पहल से जुड़कर खुश हैं, क्योंकि उनका कहना है कि वह हमेशा से इस संबंध में कुछ करना चाहते थे।
Also read : मोदी ने राहुल गांधी को दी 47वें जन्मदिन की बधाई
नवाजुद्दीन ने हिंदी माध्यम के स्कूल से पढ़ाई की है और उनका कहना है कि शिक्षा की भाषा कोई मायने नहीं रखती है।
उन्होंने कहा, “पढ़ाई चाहे हिंदी माध्यम से हुई हो या अंग्रेजी माध्यम से..उससे कहीं बढ़कर बच्चे की पढ़ाई का शुरुआती स्तर मायने रखता है, बच्चों को वे जानकारियां दी जानी चाहिए, जिनकी उन्हें जरूरत है।”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपनी मातृभाषा को अच्छी तरह से जानना बेहद जरूरी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)