3बी फाइल करने वालों के लिए टैली का नया सॉल्यूशन

0

जीएसटी को लागू हुए अभी एक ही महीना हुआ है और सामान्य परिस्थितियों में बिजनेस अपने जीएसटी रिटर्न्‍स भरने की जल्दबाजी में हैं। हालांकि, सरकार ने बिजनेस मालिकों को कुछ राहत प्रदान की है। बिजनेस मालिकों को नियमित फाइलिंग नियमों में पहले 2 महीनों के लिए राहत दी गई है लेकिन इसके सब्स्टीट्यूट के तौर पर, सभी बिजनेस को 3बी नाम का फॉर्म भरकर उनकी बिक्री एवं खरीदारी की समेकित जानकारी जमा करानी होगी।

जीएसटीएन पोर्टल पर जमा कराना आवश्यक

हालांकि, इसे भी नियमित रिटर्न की तरह जीएसटीएन पोर्टल पर जमा कराना आवश्यक है। टैली सॉल्यूशंस, एक प्रमुख भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी, ने आज टैली.ईआरपी 9 रिलीज 6.0.3 जारी करने की घोषणा की है।

read more :  गैरहाजिर सांसदो की पीएम ने लगाई क्लास

यह यूजर को लेनदेन में अंतर होने पर सहजता से बताता है…

इससे सभी यूजर्स फॉर्म 3बी जेनरेट कर पायेंगे। जीएसटी रिजीम में डेटा की प्रिसीशन कितना महत्वपूर्ण है, इसके मद्देनजर, टैली.ईआरपी 9 रिलीज 6.0.3 अपने दमदार एरर हैंडलिंग एक्सपीरिएंस के जरिये आसानी से सही फॉर्म 3बी जेनरेट करने का वादा करता है। यह यूजर को लेनदेन में अंतर होने पर सहजता से बताता है और उन्हें सही करने में मदद करता है।

यूजर्स को एक डैशबोर्ड भी मिलेगा

इसके अतिरिक्त, रिलीज जीएसटी इनवॉइस में व्हीकल, एलआर/आरआर नंबर्स, तंबाकू आधारित उत्पादों एवं कोयले के लिए सेस सपोर्ट और अग्रिम रसीद एवं भुगतान के विरुद्ध रद्द किये गये लेनदेन के लिए रिफंड को भी सपोर्ट करती है। यूजर्स को एक डैशबोर्ड भी मिलेगा जिसमें गैरपंजीकृत डीलरों से सौदा करने के दौरान उठने वाली रिवर्स चार्ज लाएबिलिटीज की विस्तृत जानकारी होगी।

बिजनेस को कानून की जरूरतों के अनुसार कदमताल करने में सपोर्ट करेंगी

तेजस गोएनका, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, टैली सॉल्यूशंस ने कहा, “भारत को आसानी से जीएसटी युग में अंतरण करने में मदद करने के लिए हमारे निरंतर प्रयासों में, हम एक और रिलीज लेकर आ रहे हैं। यह बिजनेस को कानून की जरूरतों के अनुसार कदमताल करने में सपोर्ट करेंगी। अभी तक इसे मिला रिस्पांस शानदार है, हमारे 60 प्रतिशत से अधिक ग्राहकों ने महज एक महीने में जीएसटी रेडी रिलीज का रुख किया है। 3बी जमा कराये जान  के बाद, हम हमारे ग्राहकों को जीएसटीआर 1 दाखिल करने में मदद हेतु जल्द से जल्द एक और रिलीज लेकर आयेंगे।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More