मुंबई : कोरोना के कहर की वजह से राष्ट्रव्यापी तालाबंदी में ब्यूटी पार्लर बंद होने के चलते अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज Ileana D’Cruz को अपने बाल खुद ही काटने पड़े। अभिनेत्री Ileana D’Cruz ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने नए हेयरकट को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “तो मैंने अपने बाल काट डाले।”
पिछली बार के मुकाबले उतना बुरा नहीं
अपनी एक दूसरी तस्वीर में Ileana D’Cruz कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
उन्होंने आगे लिखा, “पिछली बार के मुकाबले यह उतना भी बुरा नहीं है, जब मैं करीब सात साल की थी और ऐसा मैंने अपनी गुड़ियों पर किया है। हैशटैगक्वॉरेंटाइनलाइफ।”
यह भी पढ़ें: 8 घंटे लाइन में खड़ी रहीं जैकी श्रॉफ की हीरोइन, किसी ने नहीं पहचाना
‘द बिग बुल’ में काम करती दिखेंगी
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में Ileana D’Cruz, अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ में काम करती दिखेंगी।
यह फिल्म कथित तौर पर देश के सुरक्षा घोटाले पर आधारित है। यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।
बॉलीवुड और साउथ की फेमस एक्ट्रेस
Ileana D’Cruz बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस है। Ileana D’Cruz का जन्म 1 नवंबर 1987 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इलियाना के पिता का नाम रोनाल्डो डी.क्रूज़ है और वो एक मेकैनिकल ड्राफ्ट्समैन का कार्य करते थे। इनकी माता का नाम समायरा डी’क्रूज़ है। इलियाना के पिता एक कैथोलिक है और माँ ईसाई है जो इस्लाम से ईसाई धर्म में आयी है। इलियाना की बड़ी बहन भी है जिनका नाम फराह है और छोटी बहन का नाम एरिन है। इनका एक भाई भी है जिनका नाम रहीस डी’क्रूज़ है।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई से स्नातक
इलियाना ने अपनी प्राम्भिक शिक्षा St . Xavier Higher Secondary School and College , Mapusa , Goa india से शुरू की और अपनी स्कूल की शिक्षा यही से हासिल की। इसके पश्चात यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई से इन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
यह भी पढ़ें: Viral Video: जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को मारे 17 थप्पड़
16 वर्ष की उम्र में इलियाना ने अपना पहला पोर्टफोलियो 2003 में मार्क रॉबिंसन के कहने पर बनवाया। इलियाना बचपन से ही बहुत खूबसूरत थी। उनको फोटोशूट रैंप वाक के बहुत से ऑफर आने लगे। उन्होंने बहुत से कमर्शियल एड्स में भी काम किया जिनमें से इलेक्ट्रोलक्स, फेयर & लवली और इमामी टॉक मुख्य है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)