IIT BHU: काशीयात्रा में अखिल सचदेवा ने राम भजन गुनगुना कर माहौल को बनाया राममय

0

आईआईटी बीएचयू के वार्षिक महोत्सव ‘काशीयात्रा‘ का आगाज 19 जनवरी से हो चुका है. काशीयात्रा के दूसरे दिन ईडीएम नाइट में बॉलीवुड गायक अखिल सचदेवा के गीतों पर आईआईटी के छात्र खूब झूमे. कड़ाके की ठंडक के बाद भी पूरा एडीवी ग्राउंड छात्रों द्वारा खचाखच भरा रहा. उधर सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को कायल कर दिया.

Also Read : BHU: राममय हुआ महामना का बीएचयू परिसर

तमाम बॉलीवुड गानों पर थिरके छात्र

एडीवी ग्राउंड में ईडीएम नाइट में हिस्सा लेने के लिए छात्र-छात्राएं शाम पांच बजे से ही जुटने लगे. करीब आठ हजार से अधिक की भीड़ शाम होते होते पहुंच गई. अखिल सचदेवा के मंच पर चढ़ते ही दर्शकों ने हाथ उठाकर उनका स्वागत किया. गायक अखिल ने अपने गीतों की शुरुआत अपने प्रसिद्ध गाने भीगी भीगी यादों से की. इसके बाद हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में…, तेरा होने लगा हूं…, मैं तेरा बन जाऊंगा… जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया. अखिल ने बनारस पुलिस के सम्मान में भी गाना गाया. इसके बाद श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में… धुन जैसे ही बजा हर ओर जय श्रीराम… की गूंज सुनाई देने लगी. पूरा माहौल राममय हो गया.

कैटवाक कर जीता दिल, डांस से मचाया धमाल

काशीयात्रा में शनिवार को एडीवी ग्राउंड पर ही मिराज इवेंट के तहत फैशन शो हुआ. रैंप पर कैटवॉक कर छात्र-छात्राओं ने सभी को आकर्षित किया. राजपुताना ग्राउंड में नृत्य की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन डांस प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया. इसके अलावा स्वतंत्रता भवन, राजपुताना मैदान में कला, साहित्य, संस्कृति की प्रतियोगिताओं छात्रों ने अपनी-अपनी कला पेश की.

पुलिस से हुई भिड़ंत

ईडीएम नाइट के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों के साथ बदसलूकी की. आरोप है कि वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने कुछ छात्रों को थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया गया है. वीडियो में आयोजन स्थल के पास मौजूद छात्रों को पुलिस धक्का देती दिख रही है. जब कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो उसे भी थप्पड़ मार दिया गया. उधर कार्यक्रम के दौरान ही शाम 7.42 बजे बत्ती गुल हो गई, इससे पूरे मैदान में अंधेरा छा गया. अंधेरा होते ही वहां मौजूद युवा शोर मचाने लगे. करीब आठ मिनट बाद वहां बिजली व्यवस्था बहाल हुई.

अंतिम दिन भी होगी विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति

काशीयात्रा के तीसरे और अंतिम दिन भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. दोपहर 12 बजे सुर फाइनल की प्रतियोगिता स्वतंत्रता भवन में आयोजित की गयी. वहीं राजपूताना मैदान में स्ट्रीट डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बैटल आफ बैंड्स, रैप संगीत, ग्रुप डांस आदि का भी आयोजन आज हो रहा है. तीन दिन में कला, साहित्य, खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया. इसमें अभिनय (नाटकीय प्रतियोगिता), बंदिश (भारतीय संगीत प्रतियोगिता), क्रॉस विंड्ज़ (रॉक संगीत प्रतियोगिता), क्विज प्रतियोगिता, मिराज (फैशन प्रतियोगिता), नटराज (नृत्य प्रतियोगिता), तूलिका (कला प्रतियोगिता), संवाद (साहित्यिक प्रतियोगिता) शामिल हैं। ये सभी आयोजन शताब्दी भवन, स्वतंत्रता भवन, लेक्चरर थियेटर-एक, लेक्चरर थियेएट-तीन, कक्ष संख्या जी-11, राजपुताना ग्राउंड और एडीवी ग्राउंड में आयोजित हुए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More