रक्षाबंधन पर बहन को करना चाहते हैं खुश, तो गिफ्ट करें ये गैजैट्स…
भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसे स्पेशल बनाने के लिए भाई बहन कई तरह की तैयारी करते हैं. यही वजह है कि, इस त्यौहार के कुछ दिन पहले से ही बाजार सज जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं, लेकिन समझ में नहीं आ रहा है तो, यह खबर आपके लिए है. क्योंकि, आज हम कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे राखी पर आप तोहफे में देकर अपनी बहन को खुश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से वो गैजेट्स….
पोर्टेबल ब्लेंडर
एक पोर्टेबल ब्लेंडर जो किसी भी स्वादिष्ट शेक को मिनटों में बना सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय Blendjet 2 बिजली की जरूरत के बिना स्वस्थ स्मूदी, शेक, पीसे हुए फल और रिफ्रेशिंग लैटे को एक झटके में तैयार कर देता है. सिर्फ USB से इसे चार्ज कर सकते हैं. ऐसे में Blendjet 2 में पेटेंटेड टर्बोजेट तकनीक है, जो हर बार 275 रिवॉल्यूशन प्रति सेकंड के साथ एक तूफान उत्पन्न करती है.
स्मार्टवॉच
itel Unicorn एकल-इन-वन स्मार्टवॉच 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ, यह उन्हें नवीनतम BT कॉलिंग और IP68 जलरोधक के साथ सुरक्षित रखता है. वहीं 200 से अधिक कस्टमाइजेबल वॉच फेस और पतली मेटैलिक फिनिश के साथ वे अपनी विशिष्ट स्टाइल को आसानी से दिखा सकते हैं. यह Amazon पर 2,560 रुपये में उपलब्ध है.
ब्लूटूथ स्पीकर
Elista ELS-MusiStrom ब्लूटूथ स्पीकर भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस छोटे वायरलेस स्पीकर में 6.5 इंच का Hi-Fi स्पीकर है, जो हर संगीत के नोट को जीवंत करने के लिए 8W + 8W (16W) की कुल पावर आउटपुट देता है. ELS-MusiStrom 1600 (3600mAh रिचार्जेबल बैटरी) एक बार चार्ज करने पर 70-80% वॉल्यूम पर 5 घंटे तक बिना रुके संगीत चलाता है.
Also Read: मृत लोगों से बात कर रहे लोग, जानें क्या है ये आधुनिक तकनीकी ?
पॉवर बैंक
Power Bank एक अच्छा रक्षाबंधन गिफ्ट हो सकता है. यह आवश्यक उपकरण है, जो फोन को कहीं भी चार्ज कर सकता है. ऐसे तोहफे मिलने से बहन निश्चित रूप से खुश होगी.
हेडफोन
यदि आपकी बहन संगीत प्रेमी है, तो उसे एक सुंदर हेडफोन तोहफे में दे सकते हैं. ऐसे में आपकी बहना भी रक्षाबंधन पर बहुत खुश होगी और आपको कुछ और सोचने की जरूरत नहीं होगी. इस हेडफोन को ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते हैं.