देव दीपावली पर बनारस घूमने का बना रहे प्लान, तो करनी होगी इतनी जेब ढीली

0

देव दीपावली की आकर्षित छटा की साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेश से लाखों की संख्या में सैलानी काशी आते हैं. इनके भव्य स्वागत के लिए पिछले दो महीने से आठ से अधिक विभाग के अफसर लगातार घाटों को चमकाने व निखारने में लगे हैं. देव दीपावली को आने में अब सिर्फ तीन दिन का ही समय बचा है. ऐसे में सभी विभाग के अधिकारी एक दिन में तीन से चार बार घाटों का चक्कर लगा रहे हैं. देव दीपावली के दिन जुटने वाली भीड़ को संभालना प्रशासन के लिये चुनौती का सबब बना हुआ है.

 

Also Read : देव दीपावली को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

शहर के होटलो की बुकिंग फुल

वहीं बनारस में देव दीपावली को देखते हुए, यहां के होटल एवं विश्रामगृह की अधिकांश कमरो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. वहीं बनारस के पांच सितारा होटलों सहित सभी होटलों के शेष बचे कमरों की बुकिंग के लिये समान्य दिनों के रेट से, दो से तीन गुने अधिक दामों पर बुक हो रहे हैं.

रमाडा होटल

बात करें कैन्टोन्मेंट स्थित रमाडा होटल की तो यहां का किराया आनलाइन करीब 32-34 हजार रुपये तक है, जो समान्य दिनों में 12-15 हजार रुपये रहता है. क्लार्क होटल के कमरे का किराया भी 8-9 हजार से बढ़कर 15-16 हजार रुपये है. शिवपुर स्थित ओम विलास रिसार्ट की बुकिंग भी 8-9 हजार से बढ़कर 16-18 हजार तक पहुंच गई है. वहीं अमाया कि बुकिंग के लिये भी पर्यटकों को 15-16 हजार तक का भुगतान करना पड़ रहा है, जो समान्यत: 8-9 हजार रुपये तक रहता है. सिगरा स्थित कैस्टिलो होटल के रुम के लिये 21-23 हजार रुपये देने होंगे, समान्य दिनों में यह किराया 9-11 हजार के बीच में रहता है.

वहीं भेलुपुर स्थित जेएस रेजिडेंसी का किराया भारी बुकिंग के चलते 3-4 हजार से बढ़कर 6-8 हजार करीब पहुंच गया है. सिगरा में वाराणसी इन. का किराया भी 8-10 हजार के बीच में है जो कि समान्य दिनों में 3-5 हजार के बीच होता है. बनारस के किसी भी होटल में रुम मिल नहीं रहे है,जहां मिल भी रहे हैं, वहां दो से तीन गुना के रेट से लोगों को जमा राशि देनी पड़ रही है.

फ्लाइट्स की टिकटें भी हुयी महंगी

वैसे 25-27 नवम्बर को बनारस आने वाली सभी फ्लाइट्स की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है, शेष बचे टिकटों का दाम आसमान छू रहा है. नई दिल्ली-वाराणसी के प्लेन का किराया 5,6 हजार से बढ़कर 8-12 हजार तक पहुंच गया है. वहीं मुंबई से वाराणसी के बीच चलने वाले विमान का किराया भी 12-14 हजार रुपये के बीच है, जो कि समान्यत: 6-7 के बीच मिल जाता है. वाराणसी और बैंगलुरु को चलने वाले विमानों का किराया भी 12 हजार के ऊपर पहुंच गया है. समान्य दिनों में यह किराया 5-6 हजार रुपये में आसानी से मिल जाता है.

देव दीपावली: नाव-सवार पर्यटकों का रखा जायेगा पूरा ध्यान

गंगा नदी में नाव पर बैठकर सैर करते हुए देव दीपावली का भव्य नजारा देखने के लिए भी पर्यटकों द्वारा नावों की बुकिंग कराई गई है. गंगा में नाव पर सवार होकर घाटों की सजावट को देखने का मन सभी का होता है, जिसके कारण नाविक एवं मल्लाह, मनमाना दाम लोगों से वसूलते है. किसी भी टूरिस्ट के साथ नाविक अधिक किराया न लें सके, इसके लिए जगह-जगह रेट बोर्ड भी लगाया जा रहा है.

देव दीपावली पर्व पर किसी प्रकार का हादसा ना हो इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा नाविकों तथा संबंधित लोगों के साथ बैठक कर सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है. । घाट पर किसी के साथ कोई हादसा न हो, इसके लिए साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है. वहीं इस बार देव दीपावली पर छोटी और चप्पू वाली नावों के संचालन पर जल पुलिस ने रोक लगा दी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिर्फ मोटर बोट का संचालन किया जाएगा.

Also Read : वाराणसी के 570 नये होटलों व लाज संचालकों पर कसा शिकंजा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More