बच्चे करने लगे बदतमीजी, तो ऐसे करें सुधार

0

बच्चे को जन्म देने के साथ ही उसे अच्छे संस्कार देना भी एक अभिभावक के लिए बहुत मुश्किल काम होता है. उसे सिखाना और समझाना आसान होता है. दूसरी ओर बच्चे की बढ़ती उम्र के साथ ही उसके विचार और व्यवहार बड़े होने लगते हैं. यही कारण है कि बच्चे अक्सर दूसरों को अनादर करने के साथ गैरजिम्मेदाराना भी बर्ताव करते हैं.

ये अशिष्ट बातें भी करने से नहीं चूकते. ऐसे में कई बार माता-पिता अपने बच्चे की बदत्तमीजी से परेशान होकर उसे डांटते हैं. यही नहीं कई बार उसकी पिटाई भी करते हैं. लेकिन इससे बच्चे के व्यवहार कोई बदलाव नहीं आता है, बल्कि वह बद से बदतर होता चला जाता है. यदि आपका बच्चा भी गुस्से में दूसरों से बदतमीजी से बात करता है, तो उसे डांटने की बजाय उसकी आदत में सुधार करें. बच्चे की बुरी आदतों को सुधारने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें….

बच्चे पर गुस्सा न करें

बच्चों को दिए जाने वाले संस्कार और उनके परिवेश अक्सर उनके व्यवहार को प्रभावित करते हैं. बच्चों को देखकर आप बहुत कुछ सीखते हैं.यही कारण है कि अगर बच्चा अश्लील व्यवहार करता है, तो उस पर चीखें नहीं बल्कि उसे प्रेमपूर्वक समझाएं. जब बच्चे का गुस्सा शांत हो जाएगा, तो वह आपको समझेगा और शांति से बोलेगा.

बच्चों से न करें बहस

बच्चा जल्दी ही जिद करने लगता है, बच्चे बहस करने की आदत से आक्रामकता और गुस्सा बढ़ाते हैं, जिससे वे बहसबाजी में बदतमीजी करने लगते हैं. दो लोगों के बीच हमेशा बहस होती है. अगर बच्चा आपसे बहस करे तो उस समय चुप हो जाए और उससे बात करने से बचें और उसकी बात सुनें. इससे वह भी आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा और अधिक जिद नहीं करेगा.

बच्चे को समझने का प्रयास करें

बच्चे का बुरा व्यवहार ठीक करने के लिए उसके व्यवहार के कारणों को समझें, वह शायद किसी बात से असंतुष्ट या नाखुश हो. यदि आप बच्चे के मन को खोजने और समझने की कोशिश करते हैं कि वह ऐसा क्यों कर रहा है, तो आप उसकी समस्या का हल निकालकर उसके व्यवहार में बदलाव ला सकते हैं.

Also Read : Relationship Guidance: पैसे को लेकर पार्टनर से होती है लड़ाई तो, अपनाएं ये टिप्स

संगत पर ध्यान

बच्चे का व्यवहार उसके घर के वातावरण पर निर्भर करता है, लेकिन अगर घर पर उसे अच्छा वातावरण मिल रहा है तो, बच्चा गलत व्यवहार करता नहीं करता है. लेकिन अगर वह फिर भी गलत व्यवहार कर रहा है तो इससे साफ है कि उसकी संगत खराब है. बच्चे के दोस्त कैसे हैं, वह किन लोगों के साथ और किस काम में अधिक समय बिताता है और टीवी या मोबाइल फोन पर किस तरह के कार्यक्रम देखता है, इस पर नजर रखें, ताकि आप उसको गलत संगत से दूर कर सकें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More