निकाय चुनाव में कहीं नोट निकला तो कहीं एक वोट नहीं निकला
निकाय चुनाव (electoral) में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है। शुक्रवार को जब मतगणना शुरू हुई तो ईवीएम से परिणामों के साथ साथ कुछ मजेदार किस्से भी बाहर आए। कहीं बैलेट पेपर के साथ नोट निकले तो कहीं ईवीएम से कोई वोट ही नहीं निकल पाया। कई दिग्गजों को अपने गढ़ में ही हार का मुंह देखना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वार्ड में पार्टी को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। गोरखपुर में सीएम योगी के वार्ड ‘पुराना गोरखपुर’ में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी शमीम ने जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां मतदान किया था। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर के आसपास के चार वार्ड का चुनाव भी भाजपा नहीं जीत सकी।
Also Read: देवरिया : मतगणना के दौरान पत्रकार का सिर फटा
मुलायम की साली हार गयीं
औरैया की बिधूना से मुलायम सिंह की साली कल्पना गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा। बिधूना नगर पंचायत से सपा से टिकट न मिलने पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की साली कल्पना गुप्ता ने पार्टी से बगावत कर दी थी। उन्होंने निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था। इस सीट से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर अमित बाथम (लाल्टू) ने जीत हासिल की।
Also Read: वाराणसी : बीजेपी के जय सोनकर बने यूपी के सबसे युवा पार्षद
राष्ट्रपति के भतीजे की पत्नी हार गईं
जनपद कानपुर देहात से झिंझक नगर पालिका से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भतीजे की पत्नी दीपा कोविंद को भी करारी हार झेलनी पड़ी है। यहां से बसपा की सरोजिनी संखवार ने जीत हासिल कर ली। भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज दीपा कोविंद ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। दीपा कोविंद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे की पत्नी हैं।
Also Read: मुस्लिमों-दलितों ने AIMIM को बताया नया विकल्प
अमेठी में ही हुआ कांग्रेस का सूपड़ा साफ
निकाय चुनावों में सबसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी कांग्रेस पार्टी को वो भी अपने ही गढ़ में। कांग्रेस ने अमेठी और मुसाफिरखाना नगर पंचायत से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। पहली बार नगर पालिका परिषद बनी गौरीगंज में गीता सरोज उसकी प्रत्याशी थीं। गीता सरोज पूर्व में सुल्तानपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। प्रतिष्ठापरक चुनाव में गीता सरोज चार नंबर पर पहुंच गईं। जायस नगर पालिका परिषद से कांग्रेस से इसरत हुसैन मैदान में थे। उन्हें भी पराजय का मुंह देखना पड़ा।
Also Read: आगरा के अरबपति नये मेयर नवीन के लिए बदलना पड़ा साफ्टवेयर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी भी हारीं चुनाव
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी शबा सिद्दीकी चुनाव हार गई। शबा सिद्दीकी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। शबा 791 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहीं। भाजपा की बाला त्यागी 8959 वोट लेकर जीतीं। सिद्दीकी ने अपनी भाभी के लिए रोड शो के साथ ही जमकर प्रचार किया था।
बैलेट पेपर्स से निकले दस-दस के नोट
मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा मंडी समिति मतगणना सेंटर पर शुक्रवार को बैलेट पेपर्स के बीच दस दस रुपये के नोट नत्थी लगे मिले। इन बैलेट पेपर पर भाजपा की मुहर लगी थी, यह मामला सामने आते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया।
Also Read: खुशी जाहिर करते योगी बोले- 2019 का रास्ता साफ
ईवीएम से नहीं निकला एक भी वोट
सहारनपुर में वार्ड 54 से पार्षद निर्दलीय प्रत्याशी शबाना ने ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट डाले गए, लेकिन रिजल्ट शून्य आया है। उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उनका का कहना है कि परिवार के करीब 300 वोट डाले गए थे, लेकिन रिजल्ट शून्य मिला। शबाना के अनुसार मेरे और मेरे पति का वोट भी मुझे नहीं मिला। कहा- ईवीएम में गड़बड़ी हुई है तभी मुझे एक भी वोट नहीं मिला।
Also Read: चक्रवात ओखी के कहर से कांपा तमिलनाडु, 16 की मौत
सीएम योगी की हुई अयोध्या
पहली बार नगर निगम बने अयोध्या से बीजेपी के उम्मीदवार ऋषिकेश उपाध्याय ने आखिरकार जीत हासिल कर ली। उन्होंने सपा की किन्नर बिंदु को करीब तीन हजार वोटों से हरा दिया। सीएम योगी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी आयोध्या आखिर उनकी हो गई।मतगणना के दौरान सपा उम्मीदवार किन्नर बिंदु लगातार कड़ी टक्कर देती रहीं। पहले चरण की मतगणना के बाद आए परिणामों में जहां ऋषिकेश उपाध्याय को 1110 मत मिले थे, वहीं सपा के 864 वोट मिले थे। बसपा इस सीट पर दोनों से काफी पीछे चल रही थी। बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र वर्मा को मात्र 346 वोट मिले थे।
Also Read: अखिलेश के महारथी जमानत भी नहीं बचा पाए
हर चरण से भाजपा ने मारे वोट
दूसरे चरण में बीजेपी को 4762 वोट मिले और सपा की किन्नर बिंदु 3813 वोट मिले। वहीं तीसरे चरण के परिणाम आने में बीजेपी को 17581, सपा को 16576, बसपा को 2693, कांग्रेस को 1572, आप को 539 और भाकपा प्रत्याशी को 535 वोट मिले थे। अंतिम चरण की मतगणना में बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय ने 44628 मत पाए, वहीं सपा की किन्नर गुलशन बिंदु ने 41035 वोट हासिल किए। बसपा को 6031, कांग्रेस को 3600, आप को 1180 और भाकपा को 965 वोट हासिल हुए।