जहां देश करोना महामारी से लड़ रहा है वही महाराष्ट्र से दूसरी बड़ी मार्मिक ख़बर सामने आइ है। मुंबई के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल में आग लगने की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार आग कोविड अस्पताल केICU वार्ड में लगी। इस भीषण हादसे में क़रीब 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र के फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अस्पताल में आग लगने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : रेमडेसिविर की पूरी कहानी, कहाँ से आती है और क्यूँ है मारामारी
शॉट-सर्किट की वजह से लगी ICU मे आग
जानकारी के अनुसार जब अस्पताल में आग लगी उस समय आईसीयू वार्ड में 17 लोग मौजूद थे। आग लगने की घटना के पीछे प्रारंभिक कारण शॉट-सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना के कारण का सही कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। अस्पताल के बाकि मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : रेमिडेसिविर पर सरकार ने खतम की कस्टम डूटी, अब सस्ते मे होगा इलाज
आनन फानन में सूचना दमकल विभाग को दी गई. जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. करीब 3 घंटों की मशक्कत के बाद अस्पताल में लगी आग पर काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड ने सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर आग बुझा ली. अस्पताल में यह आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. अस्पताल में आग की सूचना पर जिले के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)