विश्व एथलेटिक्स: फ्रांसिस को मिला स्वर्ण

0

अमेरिका की फिलिस फ्रांसिस ने यहां जारी आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में हमवतन एलिसन फेलिक्स को खिताब बचाने से वंचित रखा और फेलिक्स को पछाड़ते हुए सोना अपने नाम कर ले गईं।

50.08 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य हासिल कर पाई

मौजूदा विजेता फेलिक्स को बुधवार देर रात ओलम्पिक स्टेडियम में खेली गई इस स्पर्धा में तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। फ्रांसिस ने 49.92 सेकेंड का समय निकालते हुए सोना हासिल किया। दूसरे स्थान पर बहरीन की साल्वा ईद नासीर रहीं। उन्होंने 50.06 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक हासिल किया।फेलिक्स काफी मशक्कत के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ नहीं पाईं और 50.08 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य हासिल कर पाई।

read more :  जानें, कांग्रेस का ‘बागी विधायक’ निकालो ‘अभियान’

शानदार तरीके से दौड़ का समापन

फ्रांसिस ने इस स्वर्णिम कामयाबी के बाद कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। यह एक शानदार अनुभव जैसा है। विश्व चैंपियन बनना गर्व की बात है। इस जीत का अभी तक मुझे एहसास नहीं है लेकिन यह कल होगा जब मैं सो के उठूंगी। एलिसन और शॉनी मिलर ने शानदार तरीके से दौड़ का समापन किया। लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था और संयम भी। मुझे पता था कि मैं क्या कर सकती हूं।’

read more :  लखनऊ सेंट्रल’ में गिटार बजाते नजर आयेंगे फरहान

विश्व विजेता कहलाना अच्छा लगता है

रियो ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने वाली फ्रांसिस ने कहा, ‘जब मैं फिनिश लाइन पर पहुंची तो मैं बहुत हैरान थी और खुद को दूसरे या तीसरे स्थान पर सोच रही थी। शुरुआत में वह पीछे चल रहीं थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और सोना हासिल किया। आईएएएफ ने फ्रांसिस के हवाले से लिखा, “यह शानदार अहसास है। मैं बहुत खुश हूं, विश्व विजेता कहलाना अच्छा लगता है।”उन्होंने कहा, ‘फिनिश लाइन पर मुझे आश्चर्य हो रहा था, मुझे लगा कि मैं दूसरे और तीसरे स्थान पर हूं, लेकिन फिर मुझे उन्होंने बताया कि मैं पहले स्थान पर हूं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More