”मैं ठीक कर दूंगा तुमको…’, आज तक पत्रकार के सवालों पर यूपी के खेलमंत्री ने दी धमकी…

0

”मैं ठीक कर दूंगा तुमको…’ ये शब्द है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में खेलमंत्री गिरिश चंद्र यादव के जिन्होंने आज तक के पत्रकार के तीखे सवालों के जवाब से बचने के लिए या डराने के लिए इस्तेमाल किए हैं. आपको बता दें कि बीते बुधवार को जौनपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था. उस दौरान आज तक के पत्रकार राजकुमार सिंह ने जब राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से कुछ तीखे सवाल पूछे तो वे भड़क उठे और उन्होंने पत्रकार को धमकी तक दे डाली.

विकास के सवाल पर भड़के यूपी के मंत्री

आजतक के पत्रकार ने जौनपुर में नमामि गंगे परियोजना के विकास कार्यों और पर्यटन विभाग द्वारा शीतला चौकिया धाम में सुंदरीकरण के लिए कई करोड़ रुपये दिए जाने को लेकर सवाल पूछा था. इस सवाल पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि ”गोमती नदी पर रिवर फ्रंट का इतना बढ़िया काम हो रहा है, लेकिन मीडिया द्वारा इसे नहीं दिखाया जा रहा है. यह मैंने कराया है और विकास का कार्य किया है. हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं.”

इसके अलावा चौकिया धाम के फंड को लेकर बोलते हुए गिरिश चंद्र यादव ने कहा है कि, ”इतनी बड़ी स्वीकृती कराई गई है. 70 साल के इतिहास में इतना पैसा कभी नहीं आया है. आज अगर देखा जाए तो रिंग रोड बन रहा है. आज गोमती नदी पर शहर के अंदर दो पुलों का निर्माण हो रहा है. यही नहीं आईटीआई में महिलाओं का ट्रेड स्वीकृत कराया गया. फायर स्टेशन बना हुआ है. मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो गया है.”

Also Read: News 18 के कंसल्टिंग एडिटर बने वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह…

वार्ता खत्म होने पर पत्रकार को दी धमकी

भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पत्रकार को रोकते हुए कहा कि, यह कार्यक्रम सदस्यता अभियान को लेकर है और आप बहुत ज्यादा सवाल कर रहे हैं. इसके बाद में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है और हजारों की संख्या में लोग यहां पर सदस्य बनने के लिए जुटे हुए हैं. इसके बाद जब प्रेस वार्ता समाप्त हुए तो तीखे सवालों से तमतमाए मंत्री आजतक के पत्रकार राजकुमार सिंह को देख लेने की धमकी देने लगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More