मैं एकलव्य थी अब अर्जुन हूं… अपर्णा यादव ने संभाली महिला आयोग की कुर्सी

अपर्णा यादव को महिला आयोग को उपाध्यक्ष बनाया गया

0

लखनऊ: आखिरकार अपर्णा यादव मान गईं और उत्तर प्रदेश महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल लीं. अपर्णा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक के साथ कार्यालय पहुंची और पदभार ग्रहण किया. अपर्णा यादव को हाल ही में महिला आयोग को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इतना ही नहीं पद मिलने के आठ दिन बाद तक कुर्सी नहीं संभालने के बीच चर्चा थी कि अपर्णा कद के हिसाब से पद नहीं मिलने पर नाराज हैं. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि अमित शाह और योगी से मुलाकात के बाद उन्होंने पद ग्रहण किया है.

मैं एकलव्य थी अब अर्जुन हूं… अपर्णा यादव

उत्तर प्रदेश महिला आयोग के कार्यालय में पद संभालने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि- पहले मैं एकलव्य थी अब अर्जुन हूं… पीएम मोदी परशुराम है. इतना ही नहीं आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि महिला अपराध के मामलों में सही से जांच कर सब सही किया जाएगा. मैंने पहले भी बहुत काम किया है और अब मोदी और योगी ने मौका दिया है तो और काम करूंगीं.

BJP leader Aparna Yadav took responsibility of UP Women Commission vice president | खत्म हुआ सस्पेंस, अपर्णा यादव का बदला मन, संभाली अपनी नई जिम्मेदारी

मैं नई जिम्मेदारी से खुश…

अपर्णा यादव ने कहा मैं नई जिम्मेदारी से खुश हूं. आज राधा अष्टमी है इसलिए आज पद संभाला है. मुझे पूरे परिवार का आशीर्वाद मिला है. यहां तक कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मुझे बधाई दी है. इस मौके पर नम्रता पाठक मौजूद रहीं. उन्होंने कहा अपर्णा पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए काम कर सकती हैं. एमएलसी-विधायक का सीमित दायरा होता हैं. अपर्णा यादव अपने आप में बड़ा नाम हैं. उनकी पहचान परिवार पार्टी से नहीं हैं, न ही भाजपा से, न ही सपा से और न किसी की बहु से बल्कि अपर्णा यादव अपने बल पर काफी हैं.

पहली बार बीजेपी में मिली जिम्मेदारी…

बता दें कि तीन साल पार्टी में रहने के बाद अब पार्टी ने अपर्णा यादव को जिम्मेदारी दी है. 3 सितबंर को बीजेपी ने बबिता चौहान को यूपी महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया था. जबकि अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थीं. अपर्णा के साथ ही रुचि चौधरी को भी आयोग में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ALSO READ: राहुल के बयान पर भड़के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, कहा- ”सिखों को भड़काने का कर रहे प्रयास”

चुनाव से पहले भाजपा में हुईं थीं शामिल…

गौरतलब है कि अपर्णा यादव यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं. कहा जा रहा था कि अपर्णा समाजवादी पार्टी से नाराज थी जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गईं. तब यह कहा जा रहा था कि बीजेपी उन्हें टिकर देकर विधानसभा चुनाव लड़ाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसके बाद उन्हें एमएलसी बनाने को लेकर चर्चा हुई लेकिन तब भी भाजपा ने उन्हें मौका नहीं दिया. उसके बाद 2024 लोकसभा में चर्चा थी कि अर्पणा यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब आखिरकार उन्हें महिला आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया गया है.

ALSO READ: बांग्लादेश में तालिबानी फरमान, कहा- हिंदू बंद करें पूजा और लाउडस्पीकर…

BJP leader Aparna Yadav with Shivpal Singh Yadav | अपर्णा ने चाचा शिवपाल से लिया आशीर्वाद: कहा- करवाचौथ पर बड़ों का आशीर्वाद लिया, PM मोदी को फिर प्रधानमंत्री ...

पद मिलने के बाद चाचा से लिया आशीर्वाद…

बता दें कि महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पद मिलने के बाद अपर्णा यादव चाचा शिवपाल से मिलने गई थीं. इसकी तस्वी्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. तस्वीर में अपर्णा यादव चाचा शिवपाल और उनकी पत्नीत का पैर छूती नजर आ रही हैं. अपर्णा यादव और शिवपाल यादव की मुलाकात के राजनीतिक निहितार्थ ढूंढे जा रहे थे. कहा जा रहा है कि अपर्णा बीजेपी से नाराज हैं. शिवपाल यादव के जरिये वह एक बार फिर सपा के संपर्क में हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More