राजस्थान में I Love पाकिस्तान लिखे गुब्बारे मिले

0

स्वतंत्रता दिवस से पहले लुधियाना पहुंची पाक की चिट्ठी, राजस्थान में I Love पाकिस्तान (Pakistan) लिखे गुब्बारे मिले। आज पूरा देश भारत की आजादी का 72वां साल मना रहा है। भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है।

गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया

पंजाब के लुधियाना में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले है। बोवाल के दुर्गापुरी में गुब्बारों में लिपटा पाकिस्तानी झंडा बिजली की तारों से लटकता मिला। सूचना मिलने पर इलाके के लोगों इकट्ठा हो गए और गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस पर थाना हैबोवाल की पुलिस मौके पर पहुंचीं और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना बंद करवाया।

Also Read :  घबराई हुई है भाजपा : अखिलेश यादव

दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक मंगलवार शाम को दुर्गापुरी में बिजली की तारों से हरे व सफेद रंग के गुब्बारे लटकते मिले। उसके साथ पाकिस्तान का झंडा भी लटका मिला। साथ ही एक चिट्ठी भी थी जिसमें लिखा था- ये झंडा जिसे भी मिले, वो नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर (लाहौर पाकिस्तान का है) संपर्क करे. गुब्बारे और चिटठी मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने धरना करना और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

6 अगस्त के आसपास गुब्बारे मिले थे

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर और पदमपुर थाना क्षेत्र में भी 6 अगस्त के आसपास गुब्बारे मिले थे। गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा बंधा था। वहां के थानाधिकारी ने बताया था कि गांव के पास पाकिस्तान लिखे दो बैलून पाए गए और दोनों बैलून पर पाकिस्तान और आई लव लिखा हुआ था।

बैलून से बंधा हुआ पाकिस्तानी ध्वज पाया गया था

पुलिस और सीआईडी के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इससे पहले पदमपुर थाना क्षेत्र के 19 बीबी गांव के एक खेत में बैलून से बंधा हुआ पाकिस्तानी ध्वज पाया गया था। यहां के थानाधिकारी के मुताबिक गांव के खेत में बैलून के साथ मिले पाकिस्तानी ध्वज पर उर्दू में जश्न आजादी मुबारक की मोहर लगी हुई थी।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More