मैं 83 साल का हूं, इतनी जल्दी मरने वाला नहीं… मल्लिकार्जुन खड़गे
जम्मू- कश्मीर: जम्मू कश्मीर में पार्टी का प्रचार के तहत एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अचानक तबीयत ख़राब हो गई. 83 साल के नेता को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुरंत उनकी मदद की. पानी पीने के बाद खड़गे ने अपना भाषण फिर से शुरू किया. कहा’ हम राज्य का दर्जा बहाल के लिए लड़ेंगे, “मैं 83 साल का हूं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं”.
मोदी को सत्ता से हटाने तक रहूंगा जिंदा
कठुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ‘मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं’. जब तक पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से नहीं हटा दूंगा तब तक मैं जिंदा रहूंगा’. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और BJP ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से झूठे वादे कर उन्हें धोखा दिया है. उनका जीवन तबाह किया है. हम जम्मू-कश्मीर में ‘जनता की सरकार’ चलाएंगे. आप सभी के जीवन में खुशहाली लाएंगे.
BJP पर साधा निशाना …
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा के लोग जम्मू में चुनाव कराना नहीं चाहते थे. अगर वह चाहते तो कुछ सैलून में यहां सरकार चला लेते लेकिन ऐसा नहीं किया क्योंकि वह लोग यहां उपराज्यपाल की बदौलत रिमोट कण्ट्रोल की सरकार चलना चाहते थे.
ALSO READ : राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला, कहा- वह झूठ बोलने की मशीन…
जम्मू के लिए BJP ने कुछ नहीं किया- खड़गे
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से बहुत सारे वादे किए लेकिन, उन्होंने कुछ नहीं किया. लेकिन अब नए नए लोग आकर कह रहे हैं कि हम 5 लाख नौकरियां देंगे. यहां पर सरकारी नौकरी के 65 फीसद पद खाली पड़े हैं. यदि इन्हे नौकरी देना होता तो अभी तक क्यों नहीं भरे. असलियत यह है कि यह केवल लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 टीम का एलान, रफ़्तार के सरताज की हुई इंट्री…
UPA ने किया काम…
पार्टी अध्यक्ष ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कहा कि UPA सरकार ने यहां बहुत काम किया है. सरकार ने पीर पंजाल टनल समेत मांर्ग और फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट लाइ जो जम्मू के लोगों के लिए वरदान साबित हुए. हमने बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा लाई जबकि भाजपा केवल मंहगाई, बेरोजगारी और अत्याचार दिया.