इन 7 सीटर एसयूवी को जमकर खरीद रहे लोग, पूरे परिवार के साथ कर सकते हैं सफर
Hyundai Alcazar SUV को मिल रही ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रया
भारत में पिछले कुछ महीनों में कई दमदार 7 सीटर एसयूवीज को लॉन्च किया गया है जिनमें जबरदस्त स्पेस के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। इन एसयूवीज में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से ज्यादातर फीचर्स शामिल किए गए हैं। आपको बता दें कि इनमें सबसे ज्यादा जिस एसयूवी को पसंद किया जा रहा है वो है Hyundai Alcazar SUV, जिसे कम समय में ही ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रया मिल रही है। इतना ही नहीं कई अन्य एसयूवी भी हैं जो कम समय में पॉपुलर हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- Apple लॉन्च करेगा सबसे सस्ता 5G आईफोन, जानिए कब होगी लॉन्चिंग
Hyundai Alcazar
इंजन और पावर की बात करें तो Hyundai Alcazar में दो इंजन ऑप्शंस दिए जाते हैं। जिनमें पहले इंजन की बात करें तो ये 1.5-लीटर का डीजल मोटर है जो 115 hp की पॉवर देगा। इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल मोटर का विकल्प भी मौजूद होगा। ये इंजन 152 hp की पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो अल्कजार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकर्गनाइजेशन इनेबिल्ड, ऑटोमेटिक पैनोरेमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, थर्ड-रो में एसी कंट्रोल स्विच के साथ यूएसबी पोर्ट, तीन ड्राइविंग मोड, हिल असिस्ट क्रूज़ कंट्रोल सहित सहित 64 कलर्स एम्बियंट लाइटिंग, पडल लैंप, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
Tata Safari
Tata Safari एसयूवी में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता वाला दमदार Kryotec टर्बो डीजल इंजन दिया है। जो 170hp और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस कार को 6 वैरिएंट XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ + में उतारा गया है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी की ये आइकॉनिक कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा।
MG Hector Plus
MG Hector Plus में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 141 Hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह इंजन DCT ट्रांसमिशन से लैस है। दूसरा 1.5-litre Petrol Hybrid इंजन दिया गया है जो कि 141 Hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह इंजन 6MT ट्रांसमिशन से लैस है। तीसरा 2.0-Litre Diesel इंजन दिया गया है जो कि 168 Hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह इंजन 6MT ट्रांसमिशन से लैस है।
ये भी पढ़ें- हरियाण सहित 3 राज्यों में भरे जाएंगे जेई के रिक्त पद, पहले चयनित युवाओं ने नहीं किया ज्वाइन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)