इस पार्क में अविवाहित जोड़ों की एंट्री है बैन, इसलिए मैनेजमेंट ने उठाया ऐसा कदम…

सोशल मीडिया पर एक पार्क के बाहर लगा बैनर खूब वायरल हो रहा है। पार्क के बाहर लगे बैनर में चेतावनी दी गई है कि पार्क में अविवाहित जोड़ों का आना मना है।

0

सोशल मीडिया पर एक पार्क के बाहर लगा बैनर खूब वायरल हो रहा है। पार्क के बाहर लगे बैनर में चेतावनी दी गई है कि पार्क में अविवाहित जोड़ों का आना मना है। यह पार्क हैदराबाद के डोमालगुड़ा में है।

बताया जा रहा है कि इस बैनर को इंदिरा पार्क मैनजमेंट ने लगवाया है। कहा जा रहा है कि यह कदम पार्क में बैठकर युवा जोड़ों द्वारा की जाने वाली गलत हरकतों को रोकने के लिए उठाया गया है।

लेकिन, सोशल मीडिया पर इस बैनर के वायरल होने और लोगों द्वारा इसकी आलोचना किए जाने के बाद इस बैनर को हटा दिया गया है।

इस तरह चर्चा में आया मामला-

ये मामला तब सामने आया जब एक्टिविस्ट मीरा संघमित्रा ने इस बैनर की फोटो अपने ट्विटर पर पोस्ट की।

उन्होंने 26 अगस्त को ये फोटो शेयर की थी। इसके बाद से इस बैनर को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।

हटाए गए बैनर-

बैनर को लेकर हुई आलोचना के बाद GHMC ने ट्वीट कर बताया, ‘डीडी यूबीडी द्वारा हटाए गए बैनर। असुविधा के लिए खेद है। पार्क में शांत वातावरण बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस को नियमित रूप से भ्रमण कर निगरानी रखने के लिए सूचित किया।’

यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला लखनऊ का पॉश इलाका, पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या, गैंगवार की आशंका

यह भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उत्तराखंड के जेल होंगे हाईटेक

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More