बरसात में कपड़ों को कैसे जल्दी सुखाएं और भगाएं बदबू, अपनाएं ये टिप्स…

0

हर कोई चाहता है कि बारिश के मौसम में उनके कपड़े अच्छी तरह सूखें और बदबूदार न लगे. लेकिन जब बारिश लगातार होती है तो कपड़े जल्दी नहीं सूख नहीं पाते. इसकी वजह से कपड़ों से बदबू आने लग जाती है. मौसम में नमी की वजह से कपड़े हल्के से गीले होते हैं और अलमारी में ऐसे कपड़े रखने से स्मेल आने लगती है. ऐसे में कपड़े को साफ और स्वच्छ रखना असंभव होता है. यदि आप भी इन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि इस समस्या के निजात पाने के लिए इस खबर में कुछ हम ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो कपड़ों को आसानी से सूखाने और बदबू मिटाने में आपकी मदद करेंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं वो टिप्स…..

बरसात में ऐसे सुखाएं कपड़े

धूप निकलने पर तुरंत धूप में डाले कपड़े

कपड़े सूखाने का सबसे पहला विकल्प धूप ही होता है. ऐसे में बारिश के मौसम में जैसे ही धूप निकले तुरंत कपड़ों को धूप में डालें. क्योंकि धूप और हवा सिर्फ कपड़ों को सुखाती ही नहीं है बल्कि कपड़ों की बदबू भी दूर कर देती है.

कपड़ों का पानी सही से निचोड़े

कपड़े धोने के बाद अच्छी तरह से निचोड़ें. कपड़ों को निचोड़ने से अतिरिक्त पानी निकल जाता है और वे जल्दी सूखते हैं. अगर ड्रायर है, तो कपड़े निकालने के बाद उन्हें दस से पंद्रह मिनट तक उसमें सुखाएं. इससे अधिक नमी निकल जाएगी और कपड़े हवा में सूख जाएंगे.

कपड़े वहां डाले जहां लगती हो हवा

कपड़ों को ऐसे स्थान पर सुखाएं जहां वेंटिलेशन अच्छा हो यानी जहां पर अच्छी हवा लगती हो. कपड़े हवा से भी जल्दी सूख जाते हैं. यदि आप घर के अंदर अपने कपड़े को सूखा रहे हैं, तो उन्हें पंखे या डीह्यूमिडिफायर के नीचे सुखाएं. इससे हवा की नमी कम होगी और कपड़े जल्दी सूखेंगे.

ऐसे मिटाएं कपड़ों की बदबू

गीले कपड़ों को इकट्ठा न करें

बारिश में ज्यादा देर तक कपड़ों को पानी में भिगोंकर न रखे. साथ ही कपड़ों का ढेर न लगाए. ऐसा करने से कपड़ों में फफूंदी लग जाती है और बदबू भी आने लगती है.

अलमारी में रखने से पहले कपड़े सूखाएं

नम और गीले कपड़ों को अलमारी में गलती से भी न रखें. जब तक कपड़े पूरी तरह से सूख नहीं जाते हैं तबतक उन्हें अलमारी में न रखें, वरना कपड़ों से बदबू आने लग जाती है.

Also Read: मानसून में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो, साथ रखे ये चीजें…

वाइट विनेगर

कपड़े भिगोने से पहले उस पानी में आधा कप सफेद (विनेगर) सिरका मिलाएं, इससे कपड़े जहां नरम होंगे वहीं उसकी गंध भी दूर होगी.

ब्रेकिंग सोडा

धोने के बाद कपड़े को एक घंटे के लिए बेकिंग सोडा के घोल में भिगो दें. इससे कपड़े नरम होंगे और जल्दी फफूंद भी नहीं लगेंगे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More