दिवाली पर रिलीज होगी ‘हाउसफुल 5’, कॉमेडी का डोज होगा डबल
हाउसफुल सीरीज पिछले 12 साल में बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी रही है. इस सीरीज की हर फिल्म ने आते ही पर्दे पर धमाल मचा दिया था.अब इसके 5वें पार्ट की घोषणा हो गई है. यह इस सीरीज की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म है. अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट को अनाउंस कर दिया है. अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर आप सब तैयार 5 गुना पागलपंती के लिए तैयार हो जाइए. हाउसफुल 5 के साथ आपसे दिवाली 2024 में सिनेमाघरों में मुलाकात होगी. हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर अक्षय ने किया पोस्ट…
बता दे कि अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इसे पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘पांच गुना ज्यादा मैडनेस के लिए तैयार हो जाएं. आप सभी के लिए ला रहा हूं साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 5’ जिसे तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है. ये फिल्म अगले साल दिवाली के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
स्टारकास्ट का नही हुआ खुलासा…
अक्षय की इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट ये कंफर्म हो गया है. कि ‘हाउसफुल 5’ में रितेश देशमुख नजर आएंगे. अब तक इन दो स्टारकास्ट का खुलासा हुआ है. अभी आगे और सितारों के बारे में जानकारी आना बाकी है.फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. और इसमें कोई शक नहीं है कि यह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने साल 2010 में हाउसफुल फ्रैंचाइजी की शुरुआत की थी. इसके बाद 2012 में हाउसफुल 2, 2016 में हाउसफुल 3 और 2019 में हाउसफुल 4 रिलीज हुई।
ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार…
बता दे कि खबर की अनाउंसमेंट के साथ ही हाउसफुल-5 सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है. यूजर्स बेस्ट कॉमेडी फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार कर पाना मुश्किल है.एक दूसरे यूजर ने लिखा-सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म के लिए तैयार हो जाइए।
अक्षय कुमार की लगातार फिल्में हुई फ्लॉप…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की किस्मत पिछले काफी समय से ठीक नहीं चल रही है. उनकी एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. पिछली तीन फिल्में ‘सेल्फी’ ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘बच्चन पांडे’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. ये फिल्में ‘डिजास्टर’ लिस्ट में शामिल हुई थी. इसके अलावा उन्हें ‘सूर्यवंशी’ के रूप में हिट मिली थी. लेकिन इससे पहले रिलीज हुई ‘बेल बॉटम’ भी ‘डिजास्टर’ साबित हुई थी. अक्षय की आखिरी सुपरहिट फिल्म ‘गुड न्यूज’ थी, जो 2019 में रिलीज हुई थी. यानी अक्षय को अब एक सुपरहिट की सख्त जरूरती है. अक्षय अब तक अपनी तीन फिल्मों को ऐलान कर चुके हैं. जिनमें ‘छोटे मियां, बड़े मियां’, ‘ओएमजी 2’ और ‘हाउसफुल 5’ शामिल हैं।
read also- दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी ने छात्रों से कही 10 बड़ी बातें, पीएम के लिए पढ़ी गई कविता