UP : भदोही के मकान में विस्फोट , 13 की मौत
उत्तर प्रदेश के भदोही में उस समय हड़कंप मच गया जब मकान में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं। एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है।
दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एटीएस और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की थी।
Also Read : #प्रयागराज – #शहीद महेश यादव के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश
इसके बाद आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया। आशंका जताई जा रही है कि पटाखों के बारूद से यह विस्फोट हुआ है। हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
घटना चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव की है। जहां एक पटाखा व्यवसायी के घर में विस्फोट हो गया है। पूरा मकान ध्वस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक भदोही-बाबतपुर मार्ग पर चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी इरफान मंसूरी पटाखों को बनाने और बेचने का काम करता था।
उसने अपने मकान में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी। वहीं, मकान के पिछले हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना चलता था। इस दौरान मकान में अचानक भीषण विस्फोट हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)