नाइजीरिया में भीषण विमान हादसा, 26 सैनिकों की मौत 8 जख्मी

0

MI-171 Helicopter Crash: नाइजीरिया में MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश होने से बड़ा विमान हादसा सामने आया है। इस हादसे में नाइजीरिया के 26 जवानों की मौत और 8 जवानों के बुरी तरह से जख्मी हो गए है ।इसके साथ ही इस हादसे की जानकारी देते हुए वायुसेना प्रवक्ता ने बताया कि, ”MI-171 हेलिकॉप्टर ने सोमवार को जुनगेरु से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर लुटेरों से हो रही मुठभेड़ के बीच घायलों को रेस्क्यू कर रहा था। अचानक किसी तकनीकी खराबी के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।”

ALSO READ : पीएम मोदी के बयान पर भड़का विपक्ष, दी तीखी प्रतिक्रिया…

मृत सैनिकों को लेकर जा रहा था विमान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान क्रैश हादसे में वायुसेना के 23 जवान और तीन ज्वाइंट टॉस्क फोर्स (जेडीएफ) के कर्मचारियों की मौत की बात कही जा रही है । वही इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि, ”क्रैश होने से पहले हेलिकॉप्टर 14 मृत और सात घायलों को लेकर जा रहा था। लेकिन दोपहर एक बजे की तरफ हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया है। अधिकारी ने बताया कि लुटेरों की तरफ से की गई फायरिंग के कारण वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।”

चकूबा गांव के पास क्रैश हुआ विमान

नाइजीरियाई वायुसेना के प्रवक्ता एडवर्ड गैबक्वेट जानकारी देते हुए बताया कि, ”हेलीकॉप्टर ने जुनगेरू के प्राइमरी स्कूल से कडूना के लिए उड़ान भरी थी। जो बाद में चकूबा गांव के पास में क्रैश पाया गया। उन्होने कहा कि मौके पर रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।”

ALSO READ : 2014 से 2023 पीएम मोदी की विभिन्न रंगों की पगड़ी का क्या है संदेश …

जुलाई में भी सामने आया था भयंकर विमान हादसा

यह पहला मौका नहीं जब नाइजीरिया से भीषण विमान हादसे की तस्वीरें देखने को मिली है । बीते माह जुलाई की 14 तारीख को नाइजीरिया को वायुसेना का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट सेंट्रल सिटी ऑफ मकर्डी दुर्घटना का शिकार हुआ था, हालांकि की इस हादसे में विमान में मौजूद दोनों ही पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया था । इस विमान हादसे की जानकारी देते हुए वायुसेना प्रवक्ता ने कहा था कि,’ एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलट सफलतापूर्वक इजेक्ट कर गए थे। क्रैश वाली जगह के आसपास भी किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। दोनों पायलट मकर्डी में मौजूद वायुसेना के अस्पताल में निगरानी में रखे गए थे। वायुसेना ने क्रैश के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।’

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More