ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन ? किसको मिलेगी ख़ुशी और किसको करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना.
ज्योतिषी विमल जैन के अनुसार…
मेष- स्वास्थ्य में शिथिलता, सामयिक कार्यों में व्यवधान उपस्थित, पारस्परिक सम्बन्धों में मनमुटाव, सुख के साधन में कमी की अनुभूति, शत्रु हानि पहुँचाने में असफल।
वृषभ- योजना साकार होने की ओर, किसी उत्सव में सम्मिलित होने का सुयोग, निराशा का समापन, हर्षोल्लास का वातावरण, सुख साधन के निमित्त व्यय, धर्म में आस्था।
मिथुन- लाभ का सुअवसर प्राप्त, सामाजिक गतिविधियों की ओर रुझान, मानसिक शांति, उत्तरदायित्व का निर्वाह, सुपरिणाम हेतु प्रयत्नशील, आत्मीयजनों से मधुरता ।
कर्क- भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, परिश्रम के अनुरूप सफलता, पारिवारिक खुशी, आपसी सम्बन्धों में अत्यधिक प्रगाढ़ता, कार्यक्षमता में वृद्धि, यात्रा संतोषजनक ।
सिंह- मनोबल में कमी का एहसास, नवीन समस्याएँ उपस्थित, स्वयं का निर्णय अहितकर, वैवाहिक जीवन में अशांति, किसी से विवाद को लेकर परेशान, व्यर्थभ्रमण से हानि।
कन्या- दिन बेहतर, स्वास्थ्य सुधार पर, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, जनसम्पर्क का सुयोग, भौतिक सुख के निमित्त व्यय, विवाद का समापन पक्ष में।
तुला- विचारित कार्यों में अनुकूलता, धन का प्रतिफल प्राप्त, मित्रों के माध्यम से कठिनाइयों का समापन, मनोरंजन की ओर रुझान, दाम्पत्य जीवन में मधुरता
वृश्चिक- ग्रहयोग भाग्य के पक्ष में, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, महत्वपूर्ण उपलब्धि, नवीन कार्यों की रूपरेखा, दूर या समीप की यात्रा का प्रसंग, संतसमागम से खुशी।
धनु- समस्याओं से परेशान, अभीष्ट सिद्धि में विलम्ब, पारिवारिक समस्याएं प्रभावी, आपसी गलतफहमी से नुकसान, नवउत्तरदायित्व की निर्वाह में बाधा, धर्म में रुचि
मकर- परिस्थितियां सुधार पर, मनोवांछित सफलता का सुयोग, नवसम्पर्क से लाभ, उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील, जीवनसाथी से सहयोग, सुसंदेश की प्राप्ति ।
कुम्भ- व्यावसायिक सफलता का मार्ग प्रशस्त, पारिवारिक समस्याएं सुलझने की ओर, धनसंचय की ओर प्रवृत्ति, रचनात्मक क्रियाकलापों में अभिरुचि, आत्मिक शान्ति ।
मीन- योजना साकार होने की ओर, वाक्पटुता से कार्यसिद्धि, नौकरी में पदोन्नति, कर्ज की अदायगी का प्रयास, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, धर्म के प्रति आस्था ।