Horoscope 6 September 2023: जन्माष्टमी पर कुंभ राशि वालो पर बरसेगी कांहा की कृपा, पढें आज का राशिफल

0

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है और परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपकी कोई समस्या समाप्त होगी और जीवनसाथी की किसी बात को लेकर आप नाराज रहेंगे। आपका कोई काम आज आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। भाई व बहनों से आपको किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी और किसी से धन उधार लेने से बचें।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन बिजनेस में कुछ नई योजना को बनाने के लिए रहेगा.  आप अपने मन में गलत विचारों को ना आने दें, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्य क्षेत्र में  आपका कोई साथी आपको सलाह दे सकता है. परिवार में  किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए गुरुजनों से बातचीत करनी होगी.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेंगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रमोशन होगा। आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे और छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं, जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा। कुछ समय से यदि कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी और विद्यार्थियों को किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा. आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास में वृद्धि लेकर आने वाला है और कार्य क्षेत्र में  आपके मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा. बिजनेस में  आपने यदि किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय लिया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है.

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत करनी है, तो उसके लिए अपनी आंख व कान खुले रखें। किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर सदस्यों से कुछ बातचीत कर सकते हैं और आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि की भी योजना बना सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओ में वृद्धि लेकर आने वाला है. अपने मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और  आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आप अपने कामों को बेहतर करने की कोशिश में लगे रहेंगे. यदि आर्थिक स्थिति को लेकर आप कुछ परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज दूर होगी

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है। आप अपना कोई काम यदि पूरा नहीं करेंगे, तो इससे आपको समस्या होगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है.  आपके सभी लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और आपके व्यापार में यदि कोई काम  अटका हुआ था, तो वह आज पुरा होगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा. आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान कर सकती हैं.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी तरक्की देखकर आपके विरोधी भी हैरान रहेंगे। आपको आज शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय नहीं लेना है। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

मकर राशि

आज के दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप नौकरी के साथ-साथ यदि किसी पार्ट टाइम काम को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी इच्छा भी पूरी होगी, लेकिन बिजनेस में अपने यदि किसी को पार्टनर बनने का सोचा है, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं भरा रहने वाला है. आपके सभी कम समय से पूरे होंगे, उनसे आपको खुशी होगी. आप अपने विरोधियों को भी  आसानी से मात दे पाएंगे. यदि कार्य क्षेत्र में अधिक काम के कारण किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति चल रही है, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में कुछ चिंताएं लेकर आने वाला है। आपका उधार दिया हुआ धन आपको वापस मांगने से नहीं मिलेगा, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। जीवनसाथी से आप यदि कोई सलाह करेंगे, तो वह आपको बिजनेस संबंधित कोई अच्छे सलाह आवश्यक देंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More