ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन ? किसको मिलेगी ख़ुशी और किसको करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना.
ज्योतिषी विमल जैन के अनुसार…
मेष- मनोवांछित कार्यों में सफलता, विवाद का समापन, प्रतियोगिता में अनुकूलता, विशिष्टजनों से सम्पर्क, राजकीय पक्ष से लाभान्वित, आमोद प्रमोद में व्यय ।
वृषभ- आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में लाभ का सुअवसर, पारिवारिक दायित्व की पूर्ति, पारस्परिक सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, धर्म अध्यात्म की ओर रुझान, यात्रा सुखद ।
मिथुन- आज दिन 1/52 बजे तक अड़चनें, व्यावसायिक विफलता, शारीरिक कष्ट, तनाव, शेष समय प्रगतिकारक, अधूरे कार्य पूर्ण, आपसी सद्भाव, संत समागम।
कर्क- आज दिन 1/52 बजे तक सफलता का मार्ग प्रशस्त, आरोग्य सुख मन प्रसन्न, शेष समय विपरीत, आर्थिक हानि संभव, विवाद से नुकसान, मित्रों से असहयोग।
सिंह- अभीष्ट सिद्धि, स्वास्थ्य में सुधार, शुभ भावनाओं का उदय, राजनैतिक गतिविधियों में वृद्धि, वैमनस्यता में कर्मा, शत्रु परास्त, वैवाहिक जीवन मधुर।
कन्या- किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील मांगलिक आयोजन सम्पादित, दूसरों के आश्वासनों से राहत, स्थान परिवर्तन का कार्यक्रम, समझदारी से हानि का बचाव।
तुला- आज दिन 1/ 52 बजे तक समय अशुभ, कार्यों में अड़चनें, विरोधी प्रभावी, शेष समय बेहतर, समस्याओं का समाधान, उत्तरदायित्व का निर्वाह, धनागम।
वृश्चिक- आज दिन 1/52 बजे तक समय शुभ, आर्थिक उन्नति महत्वपूर्ण उपलब्धि,हर्ष भी, शेष समय असंतोषजनक, जोखिम से नुकसान, प्रतिष्ठा पर आघात ।
धनु- दिनचर्या व्यवस्थित नौकरी में पदोन्नति किसी आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर, परोपकार की भावना जागृत, अपने स्तर को बनाये रखने के लिए व्यय
मकर- चिरवांछित कार्य बनने की ओर, सफलता हेतु विचार-विमर्श, पठन-पाठन में रुचि, आप के नवीन स्रोत व्यक्तित्व का विकास अधिकारी वर्ग से सहयोग लाभ भी
कुम्भ- आज दिन 1/52 बजे तक प्रतिकूलता योजना अधूरी, समस्याओं से उलझनें, शेष समय बेहतर, व्यापारिक विस्तार, आहार-विहार में नवीनता, विरोधी परास्त।
मीन- आज दिन 1/52 बजे तक अनुकूलता, आत्मबल में वृद्धि, सुयश की प्राप्ति, प्रसन्नता, शेष समय व्यवधानकारक, स्वास्थ्य में शिथिलता, कार्यों में निराशा ।