”टीएमसी के राज में चल रही है बंगाल में बम की होम इंडस्ट्री”- PM Modi
पीएम मोदी ने बैरकपुर चुनावी जनसभा के मंच से दीदी पर साधा निशाना
PM Modi: लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्थ पीएम मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक चुनावी जनसभा में शामिल हुए है, इस जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने इंडिया गठबंधन समेत ममला सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ”पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है. टीएमसी के नेता कहते हैं कि हिंदुओं को नदी में बहा देंगे. टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल में बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है. टीएमसी के सरक्षण में घुसपैठिये फल फूल रहे हैं. बंगाल में ममता सरकार राम का नाम नहीं लेने देती. बंगाल में ये सरकार रामनवमी मनाने नहीं देती. इस बार यहां की तस्वीर बता रही है कि बंगाल में इस बार एक अलग माहौल है. कुछ अलग होने जा रहा है.”
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा है कि, “यहां की तस्वीर बता रही है कि बंगाल में इस बार एक अलग माहौल है. कुछ अलग होने जा रहा है… पश्चिम बंगाल मोदी के मिशन पूर्वी भारत का बहुत महत्वपूर्ण राज्य है आज़ादी के 50 साल तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाई लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी मिली, सिर्फ पलायन मिला.”
कांग्रेस पर भी बोला हमला
इस बार बंगाल का माहौल कुछ अलग है और कुछ अलग होने वाला है, 2019 की सफलता से इस बार भाजपा को कहीं अधिक सफलता मिलने जा रही है. पूरे देश ने बंगाल को जोर से कहा है. पूरा बंगाल कहता है, एक बार आबार। PM मोदी ने कहा कि, आजादी के 50 से 60 वर्ष तक सिर्फ कांग्रेस परिवार ने सरकारें चलाई हैं. कांग्रेस सरकार के दौरान पूर्वी भारत में गरीबी और पलायन बढ़ा. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश सब बड़े और संपन्न राज्य हैं. इन राज्यों में बहुत अधिक खनिज संपदा है, इन राज्यों में कोयले की बहुतायत है.किसी के पास अथाह उपजाऊ भूमि है. किसी के पास पर्यटन के लिए पूरे देश में सबसे ज्यादा क्षमता है. बावजूद इसके कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया.
Also Read: Mother’s Day पर बीजेपी ने साझा किया पीएम मोदी और उनकी मां का खूबसूरत वीडियो…
”मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो”- PM Modi
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा है कि, आज बंगाल में स्थिति ये है कि बंगाल में अपनी आज्ञा का पालन करना भी गुनाह हो गया है, बंगाल में टीएमसी सरकार काम का नाम नहीं लेने देती. बंगाल में टीएमसी की सरकार राम नवमी नहीं मनाने देती. कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरूद्ध मोर्चा खोल रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि क्या टीएमस, कांग्रेस और लेफ्ट के हाथ में महान देश सौंपा जा सकता है क्या. ये देश उन्हें दे सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस के लोग कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो. टीएमसी के नेता ने कहा कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे. सोचिए इतनी हिम्मत, इतना साहत ये हो किसके सहारे रहा है.”