होम वोटिंग हुई शुरू, घर बैठे ये लोग कर सकेंगे मतदान

0

Loksabha 2024: देश में लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. देश के अलग- अलग राज्यों में चुनावकर्मी पोस्टल वॉलेट के पात्र मतदाताओं के चिन्हित कर उनके घर जाकर उनका मत डलवा रहे हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद देश में सरकारी कर्मचारियों के अलावा दिव्यांग और 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

आयोग ने पोस्टल बैलेट के जरिए की है वोटिंग की व्यवस्था

बता दें कि चुनाव आयोग की पूरी व्ययवस्था रहती है कि देश में लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा ले सकें. लेकिन अधिक उम्र और और दिव्यांग के चलते बहुत सारे ऐसे मतदाता होते हैं जो मतदान में हिस्सा नहीं ले पाते. जबकि सरकारी सेवा में कार्यरत बहुत सारे कर्मचारी अपने मूल स्थान में जाकर मतदान नहीं कर पाते. ऐसी स्थिति में निर्वाचन आयोग ने डाक पत्र और पोस्टल पेपर से मतदान की व्यवस्था की है. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान कर सकें.

पहले इस उम्र के लोगों को मिलती थी सेवा…

बता दें कि पहले निर्वाचन आयोग इस सुविधा 80 साल के लोगों को देता था लेकिन लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल, 1961 में बदलाव किया था. इस बदलाव के तहत पोस्टल बैलेट से वोटिंग के पात्र वरिष्ठ नागरिकों की उम्र सीमा 80 से बढ़ाकर 85 वर्ष कर दी गई थी. ECI की नई मतदाता सूची के अनुसार इस बार 80 साल से अधिक मतदाताओं की संख्या 1.85 करोड़ जबकि 100 साल से अधिक मतदाताओं की संख्या 2.38 लाख है.

क्या होता है डाक मतपत्र…

कहते है कि देश के चाहे लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का सबसे पहले चुनाव आयोग यह पहले तय कर लेता है कि कितने लोगों को मत पत्र से वोट कराना है. जैसे भारत में पोस्टल बैलेट से वोटिंग का अधिकार 85 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों, दिव्यांगजनों और सैन्य कर्मियों को है. वैसे ही पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए पात्र वोटर्स को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है और चुनाव आयोग की ओर से इन लोगों को कागज पर प्रिंट खास मतपत्र भेजा जाता है, जिसे पोस्टल बैलेट कहते हैं.

Mozambique में बड़ा हादसा, नाव डूबने से 90 से ज्यादा लोगों की मौत

5 से 14 अप्रैल तक होगी होम वोटिंग

बता दें कि देश में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल हो होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से होम वोटिंग शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 5 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी. इस प्रक्रिया में चुनाव आयोग के अधिकारी मतदाता के घर जाते हैं और मतदाता से मतदान कराते हैं. कहा जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी यह प्रक्रिया कराई गई थी जो सफल रही थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More