आतिशी नहीं, दिल्ली में गृह मंत्री फहराएंगे ध्वज…
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज फहराने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है, जो फिलहाल अब खत्म होता नजर आ रहा है. दिल्ली के सीएम इन दिनों जेल में बंद है, ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर उनके स्थान पर ध्वज कौन फहराएगा यह बड़ा सवाल था. ऐसे में केजरीवाल ने पत्र लिखकर कर ध्वज फहराने के लिए आप सरकार में मंत्री आतिशी को चुना था, लेकिन इसपर उपराज्यपाल ने रोक लगा दी. इसके बाद कुछ देर विचार विमर्श करने के बाद एलजी ने इसके लिए दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को चुना है.
”ध्वज फहराना चुनी हुई सरकार का अधिकार ”
वहीं एलजी के इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा था कि, ”उन्हें झंडा फहराने से रोका जा रहा है. दिल्ली की चुनी हुई सरकार को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है. नए वायसराय आए हैं, वे राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहते हैं. एलजी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहते हैं. राष्ट्रीय ध्वज फहराना चुनी हुई सरकार का अधिकार है.”
इसके आगे बोलते हुए आतिशी ने कहा है कि, ”15 अगस्त को हम देश की आजादी का जश्न मनाने और आम लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए तिरंगा झंडा फहराते हैं. 1947 से पहले देश में अंग्रेजों का शासन था और वह अपनी मर्जी से यहां शासन चलाते थे. आज दिल्ली की चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने के अधिकार से रोका जा रहा है, तो लगता है कि दिल्ली में कोई नए वायसराय आ गए हैं. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर चुनी हुई सरकार और मुख्यमंत्री को झंडा फहराने का अधिकार है लेकिन वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं, तो उन्होंने मंत्री होने के नाते मुझे झंडा फहराने को कहा. इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने पत्र लिखा और आदेश दिया कि 15 अगस्त को मंत्री होने के नाते मैं झंडा फहराऊं लेकिन अधिकारियों ने इस आदेश को भी मानने से इनकार कर दिया.”
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय लाए थे केजरीवाल का संदेश
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि, वे सोमवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे, जिस दौरान केजरीवाल उन्हें यह जानकारी दी थी कि, आतिशी झंडा फहराएंगी. दरअसल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जेल से रिहाई के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे 15 अगस्त को वे ध्वज फहरा सकते हैं. जबकि अरविंद केजरीवाल पहले भी आतिशी नाम लिया था. इसको लेकर केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को भी पत्र लिखा था. मंत्री गोपाल राय से बातचीत के बाद स्पष्ट हो गया है कि, 15 अगस्त को आतिशी झंडा फहराएंगी.
Also Read: Kolkata Rape Case: जेपी नड्डा ने दिया आश्वासन, डॉक्टरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल खत्म
केजरीवाल का प्रस्ताव किया गया खारिज
दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने केजरीवाल के आतिशी झंडा फहराने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. अब यह स्पष्ट है कि आतिशी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जा सकेंगी. इस प्रस्ताव को खारिज करते समय नियमों का उल्लेख किया गया है. जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री के निर्देश कानूनी रूप से अवैध हैं, जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता है. जेल नियमों के अनुसार इसकी अनुमति नहीं है.”