Holi 2024: अगर आपके फोन ने भी खेल ली है होली तो, अपनाएं ये ट्रिक…
Holi 2024: अब एक दिन और फिर हम सब रंगों का त्यौहार होली मनाने वाले हैं. लोग इसकी तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं. होली में रंग खेलने में जितना मजा आता है, उतना ही खतरा रंग से त्वचा और फोन को रहता है. त्वचा के बचाव के लिए तो हम फिर भी बहुत कुछ घरेलू नुस्खे अपना लेते हैं, लेकिन फोन का तो हम ख्याल भी नहीं आता है.
होली में बिना फोन के हम रह भी नहीं सकते क्योंकि रंग भरे पलों की तस्वीरें जो निकालनी होती है. यही वजह है की कई बार फोन में रंग चले जाने के बाद वह खराब भी हो सकते हैं तो कुछ बंद ही पड़ जाते हैं. यदि आप इस होली अपने फोन को नहीं खोना चाहते है तो पहले तो उसका समुचित बचाव करें. यदि फिर भी फोन में पानी चला जाएं तो, परेशान होने की जरूरत नहीं है हमारी इन ट्रिक्स को फॉलो करें…
फोन को कर दें स्विच ऑफ
जैसे ही आपका फोन भींगे, उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें. पानी या नमी फोन के अंदर पहुंचने पर इसके मदरबोर्ड और अंदरूनी भागों को नुकसान पहुंचा सकती है. फोन को चार्ज करने या उसमें कुछ डालने की कोशिश भी नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से पानी बाहर नहीं निकल सकेगा.
सिम कार्ड और कवर को बाहर निकालें
फोन में पानी चले जाने के बाद फोन के हर पार्ट को खोलकर अलग कर दें. यदि आपने फोन पर कोई कवर या केस लगा रखा था तो भी उसे तुरंत हटा दें. फोन इस तरह सूखने में सबसे कम समय लगेगा. साथ ही SIM कार्ड ट्रे निकाल कर रख दें. इसके अलावा आपको माइक्रो SD कार्ड और सिम कार्ड भी निकालकर सुखाने चाहिए. अंत में कॉटन के कपड़े से फोन को ढक दें. आपको फोन रगड़ना या पोंछना नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से दुर्घटना हो सकती है.
Also Read: LokShabha Election: वोटर लिस्ट में नहीं है नाम, तो जानें कैसे डाल पाएंगे वोट
ऐसे सुखाएं फोन
फोन को कुछ समय बाद बंद करने के बाद सूखे चावल के पैकेट या सिलिका जेल के साथ रखना चाहिए. आपको बता दें कि, सिलिका जेल के पैकेट्स आपको थरमस या अन्य सामान खरीदने पर मिलते हैं,जो नमी को सोखते हैं. ऐसे में फोन को तकरीबन 24 घंटे ऐसे रखने के बाद दोबारा ऑन करे और ठीक से काम करने की हालत में बिना किसी रिपेयर के यूज कर पाएंगे.