अब भी 72 फीसदी लोगों का कायम है मोदी पर भरोसा | Hindi News Podcast

0

सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ journalistcafe.com पर।

रूस में चीन के रक्षामंत्री से नहीं मिलेंगे राजनाथ सिंह

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिनों के रूस दौरे पर हैं। मॉस्को में वे बुधवार को द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य सैन्य परेड में शामिल होंगे। वहीं, इस बीच ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के रक्षा मंत्री वेई फ़ेंगहे भी परेड में शामिल होने के लिए रूस जा सकते हैं। चीनी न्यूज वेबसाइट ने यह प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की है कि वहीं राजनाथ सिंह के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मॉस्को में दोनों देश के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात की कोई योजना नहीं है। इसे महज चीनी वेबसाइड की प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश करार दिया गया है।

केजरीवाल ने गृहमंत्री से मांगी मदद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दक्षिणी दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग केंद्र में स्थापित 10,000 बेड वाले कोविड केयर केंद्र का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने इस कोविड केंद्र के संचालन के लिए आईटीबीपी से डॉक्टर और नर्स उपलब्ध कराने की मांग भी की है।

केजरीवाल के इस पत्र के जवाब में गृहमंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार शाम को ट्वीट कर कहा, ”प्रिय केजरीवाल जी, यह हमारी बैठक में 3 दिन पहले ही तय हो चुका है और MHA ने दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 10,000 बेड के कोविड केयर सेंटर के संचालन का काम ITBP को सौंप दिया है। काम पूरे जोरों पर है और इस सेंटर का बड़ा हिस्सा 26 जून तक चालू हो जाएगा।”

अब भी 72 फीसदी लोगों का कायम है मोदी पर भरोसा

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है। इस बीच देश भर में 70 प्रतिशत से अधिक लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जता रहे हैं। आईएएनएस सी-वोटर सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। हाल में किए गए आईएएनएस सीवीओटर स्नैप पोल के अनुसार, देश के 72.6 प्रतिशत लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी स्थिति को काफी हद तक संभाल लेंगे।

अलग-अलग लोगों के बीच हुआ सर्वे

वहीं 16.2 प्रतिशत को लगता है कि वह कुछ हद तक स्थिति संभाल पाएंगे, जबकि 11.2 प्रतिशत लोगों ने इस मामले में प्रधानमंत्री पर कोई भरोसा नहीं जताया। यह सर्वेक्षण विभिन्न भौगोलिक पृष्ठभूमि से लेकर विभिन्न आय वर्ग, शिक्षा के स्तर के साथ-साथ, अलग-अलग जाति से जुड़े लोगों के बीच किया गया, जिन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी। यह सर्वेक्षण पिछले हफ्ते भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच हुआ, जब पिछले लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों की सेना आपस में भिड़ गई थी, जिसमें एक कमांडिंग अधिकारी सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय जनता दल के पांच विधान पार्षदों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है। आरजेडी के पांचों एमएलसी इस्तीफा देने के बाद सीएम आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आरजेडी से इस्तीफा देने वाले सभी एमएलसी जेडीयू में शामिल हो गए हैं।

सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा

मुलाकात के बाद आरजेडी से इस्तीफा देने वाले पांचों एमएलसी ने कहा कि हमलोगों को कोई पद का लालच नहीं है। हम लोगों को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा है। उनके नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ेगा।

दो दिन में पूरे यूपी में छा जाएगा मानसून-

प्रदेश के पूर्वी अंचलों में मानसून सामान्य है। अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के आसार बन गए हैं। सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह के बीच प्रदेश के पूर्वी अंचलों में कहीं सामान्य बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। पश्चिमी यूपी के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की सूचना है।

मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त का कहना है कि राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में मानसून से पहले की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बुधवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में मानसून पहुंचने की अधिकारिक घोषणा की जाएगी। मौसम विभाग ने बुधवार 24 जून को पूरे प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी होने की चेतावनी भी जारी की है। बारिश का सिलसिला गुरुवार 24 व शुक्रवार 25 जून को भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सीमा पर हाई अलर्ट | Hindi News Podcast

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने चीन को दी चेतावनी। Hindi News Podcast

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More