हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी हालत अभी स्थिर है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी।
ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारंटीन थे, गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण मुख्यमंत्री ने आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है।”
कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारंटीन था,गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया,जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है।
चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 12, 2020
कार्यालय ने कहा, “हालांकि, अभी मुख्यमंत्री जी की तबीयत ठीक है तथा चिकित्सकों की सलाह पर वे अपने सरकारी आवास में ही ‘आइसोलेट’ रहेंगे।”
यह भी पढ़ें: Bihar Election : न दिखेगा लालू यादव का अंदाज, न सुनाई देगी रामविलास की सधी आवाज
यह भी पढ़ें: Bihar Election : RJD ने जारी की दूसरे चरण में 32 उम्मीदवारों की सूची, लिस्ट में लालू के बेटे का नाम शामिल
यह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी हुए सख्त, सूबे में नवरात्र से चलाया जाएगा विशेष अभियान