फोन की गैलरी से छिपाएं WhatsApp फोटो-वीडियो ! फॉलो करें यह तरीका !
दुनियाभर में Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कंपनी लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए लगातार ऐप को अपडेट करता रहता है।
आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने Whatsapp फोटो और वीडियो को गैलरी में लोगों से छिपाकर रख सकते हैं।
फोन की गैलरी से ऐसे छिपाएं वाट्सऐप फोटो और वीडियो-
किसी भी एंड्रॉयड फोन पर Whatsapp मीडिया को छिपाना काफी आसान है। इसके लिए आप ऐप की सेटिंग में इन-बिल्ट फीचर मीडिया विजिबिलिटी टूल की मदद ले सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले अपने वाट्सऐप को फोन पर ओपन करें।
2. ऊपर टॉप कॉर्नर में तीन-डॉट वाले मैन्यू पर क्लिक करें और सेटिंग पर टैप करें।
3. इसके बाद चैट सेक्शन पर जाएं, यहां पर मीडिया विजिबिलिटी टॉगल को ऑफ कर दें।
बस, इतनी-सी सेटिंग्स के बाद अब से सभी डाउनलोड की गई इमेज-वीडियो आपके एंड्रॉयड फोन की गैलरी में नहीं दिखाई देंगे।
किसी खास कॉन्टैक्ट या ग्रुप के मीडिया फाइल को छिपाएं-
यदि आप अपने फोन की गैलरी में किसी खास वाट्सऐप कॉन्टैक्ट से प्राप्त इमेज को नहीं देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को आजमा सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन पर वाट्सऐप को ओपन करें।
2. इसके बाद उस चैट (कॉन्टैक्ट या ग्रुप) पर जाएं, जिसके मीडिया फाइल को छिपाना चाहते हैं।
3. टॉप में कॉन्टैक्ट और ग्रुप के नाम पर क्लिक करें।
4. Android फोन पर मीडिया विजिबिलिटी पर क्लिक करें और इसे बदलकर नो कर दें।
5. IOS पर सेव मीडियो टू कैमरा रोल पर जाएं और इसे डिसेबल कर दें।
अब आपको उस खास कॉन्टैक्ट या ग्रुप से प्राप्त इमेज फोन की गैलरी में नहीं दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Whatsapp पर आने वाला है ऑथेंटिकेशन फीचर, फिंगरप्रिंट से ही अनलॉक होगा व्हाट्सअप वेब
यह भी पढ़ें: अब Whatsapp से ही बुक होगा जाएगा गैस सिलिंडर, ये है आसान तरीका…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]