अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो ?…RJD महिला विधायक पर भड़के सीएम नितीश

0

बिहार: बिहार विधानसभा में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला, जब बिहार के सीएम नितीश कुमार ने एक बार फिर महिला विरोधी बयान दिया. विधानसभा के दौरान नितीश कुमार ने RJD विधायक रेखा देवी से कहा कि अरे महिला हो कुछ नहीं जानती हो. हम कह रहे हैं चुपचाप सुनो. दरअसल जब नितीश कुमार बोलने के लिए खड़े हुए तभी विपक्ष के लोग हंगामा करने लगे तभी नितीश कुमार आरजेडी विधायक पर भड़क गए और विधायक रेखा देवी से कहा- अरे महिला हो कुछ नहीं जानती हो. हम कह रहे हैं चुपचाप सुनों…

हम सुनाएंगे…चुपचाप सुनों

विधानसभा में RJD पर निशाना साधते हुए नितीश कुमार ने कहा की क्या कभी इन लोगों ने महिला को आगे किया है. 2005 के बाद ही बढ़ाना शुरू किया है ना. इसलिए कह रहे हैं कि चुपचाप सुनो ,अगर नहीं सुनेंगे तो यह आपकी गलती है.

क्या था पूरा मामला…

गौरतलब है कि जब विधानसभा में नितीश कुमार बोलने के लिए खड़े हुए तभी विपक्ष आरक्षण को लेकर विरोध करने लगा. नितीश कुमार बार-बार विपक्ष से पूरी बात सुनने को लेकर आग्रह कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे नितीश कुमार बौखला गए.

जातीय जनगणना को लेकर नितीश कुमार ने कहा मेरी इच्छा थी तभी हमने सभी पार्टियों को बुलाया और बैठक कराई, सर्वे कराया और जातीय जनगणना कराई. उसके बाद ही जानकारी मिली. इस दौरान नितीश कह रहे थे कि पूरी बात बैठ कर सुन लीजिये सबको ठीक लगेगा.

कांग्रेस ने नहीं दिया विशेष राज्य का दर्जा…

बता दें कि, नितीश ने कहा की हम 2010 से कांग्रेस के शासन से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे है लेकिन नहीं मिल रहा है. आज केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है. नितीश ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग मेरा हाय-हाय कर रहे हैं. आप लोगों का हाय-हाय आप लोगों का हाय आप लोगों का हाय हाय…

वाराणसी: दरोगा ने साथियों संग लूटे थे सराफा कारोबारी के 42 लाख, तीन गिरफ्तार

विपक्ष ने जमकर काटा हंगामा…

बता दें कि बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन आज एक बार फिर विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा काटा. सत्र कि शुरुआत से पहले आज पोर्टिको में RJD, कांग्रेस और माले के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. विधायक नए आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस के विधायक झाल बजाते हुए विधानसभा पहुंचे और कहा कि वे पांच साल तक झाल बजाते रहेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More