हेमंत सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने प्रदेश के सीएम
हेमंत सोरेन झारखंड के 13 वे मुख्यमंत्री बन गए है. आज गुरूवार को उन्होंने राजभवन में राज्यपाल के सामने पद एवं गोपनीतय की शपथ ली. जेल से निकलने के 6 दिन बाद आज उन्होंने फिर से राज्य की कमान अपने हाथों में ले ली है. इतना ही नहीं शपथ लेते ही उनका नाम तीसरी बार सीएम बनने की लिस्ट में शुमार हो गया है. इससे पहले उनके पिता शीबू सोरेन और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा तीन बार राज्य में सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.
जहां से गिरफ्तार वहीं पर शपथ…
बता दें कि हेमंत सोरेन के इस शपथ ग्रहण को इसलिए खास माना जा रहा है क्यूंकि 31 जनवरी को जिस राजभवन से उनकी गिरफ्तारी हुई थी वहीं, 156 दिन बाद उन्होंने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली. इसे हेमंत सोरेन अपनी जीत और भाजपा के षणयंत्र की हार बता रहे हैं.
मंत्रियों के नाम अभी तक फाइनल नहीं
बता दें कि राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने केवल मुख्यमंत्री पद के लिए हेमंत सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ कैबिनेट के किसी भी मंत्री ने शपथ नहीं ली है. सत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी तक मंत्रियों के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. कहा जा रहा है कि इस तीन महीने की सरकार में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है और एक से दो दिन में इनके नाम फाइनल हो जाएंगे.
कल चंपई सोरेन ने दिया था इस्तीफ़ा…
बता दें कि झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले चंपई सोरेन ने कल देर शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने के दावा पेश किया था. वहीं, विधायक दल की बैठक में सभी गठबंधन के नेता मौजूद रहे. इसके बाद चंपई सोरेन ने ही विधायक दल के नेता और राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया है. वहीं, चंपाई सोरेन समन्वय समिति के चेयरमैन होंगे.
हाथी का साथ छोड़ साइिकल पर सवार हुए बसपा के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान
28 जून को जेल से रिहा हुए थे हेमंत सोरेन
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 28 जून को करीब पांच महीने बाद जेल से रिहा किया गया था. जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में अदालत से जमानत मिलने बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया. हेमंत ने 31 जनवरी को गिरफ्तार होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था