दिल्ली में तेज बारिश बनी आफत, कई फ्लाइट्स हुई रद्द…

0

दिल्ली में मानसून के आगमन ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने का काम किया तो वहीं दूसरी तरफ यह तेज बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरसी है. शुक्रवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. गिरी छत की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं पांच से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

इस बात की पुष्टि दिल्ली की फायर सर्विस द्वारा की गयी है . इस भयंकर हादसे की चपेट में आने से कई सारी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना की सूचना पर चार फायर टेंडर को घटना स्थल पर भेजा गया. दिल्ली फायर सर्विस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरूकर दिया था, जो कि अभी जारी है. दूसरी ओर इस हादसे की वजह से लगभग 20 विमान यात्राएं प्रभावित हुई है.

दरअसल, टर्मिनल 1 पर हुए हादसे के चलते कई सारी फ्लाइट रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसको लेकर एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने कहा है कि, ”टर्मिनल एक से सभी डिपार्चर उड़ानों को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही चेक इन काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं.”

उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें और पुष्टि करें

इसकी सूचना इंडिगो की तरफ से जारी की गयी है, जिसमें एयरलाइन ने कहा है कि, ”भारी बारिश के चलते टर्मिनल 1 पर हुए हादसे के कारण इंडिगो उड़ान संचालन प्रभावित हुई है. इसके कारण दिल्ली में उड़ान रद्द हो गई है क्योंकि यात्री टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. इसके आगे कहा है कि, टर्मिनल के अंदर पहले से ही मौजूद यात्री अपनी पहले से तय फ्लाइट में सवार हो सकेंगे लेकिन बाद की उड़ानों वाले यात्रियों को विकल्प की पेशकश की जाएगी. इस अनियोजित स्थिति के कारण पूरे नेटवर्क में परिचालन भी प्रभावित हुआ है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि, वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें और पुष्टि करें.”

Also Read: 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानें कैसे प्रकट होते हैं बाबा बर्फानी ?

उड़ानों के आगमन पर कोई असर नहीं – प्रवक्ता

दिल्ली इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने इस हादसे पर अपना बयान जारी किया है. प्रवक्ता ने कहा है कि, ”आज सुबह से जारी भारी बारिश के कारण दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छत का एक हिस्सा तड़के करीब पांच बजे गिर गया है. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है और आपातकालीन कर्मी प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सकीय मदद प्रदान कर रहे हैं.

उन्होंने इसके आगे कहा है कि, इस घटना के कारण टर्मिनल-1 से सभी विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘चेक-इन काउंटर’ बंद कर दिए गए हैं. उड़ानों के आगमन पर कोई असर नहीं पड़ा है. टर्मिनल-1 से केवल घरेलू उड़ानों का संचालन होता है.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More