लखनऊ में गर्मी का कहर, डायरिया और डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़े…

0

लखनऊ: प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप प्रदेशवासियों के लिए सरदर्द बना हुआ है. प्रदेश में डायरिया, सरदर्द, डिहाइड्रेशन, बदनदर्द और चक्कर वाले गंभीर मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.इतना ही नहीं लखनऊ जिले में हीटवेव की चपेट में आने से एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.

लोकबंधु अस्पताल में मरीजों की लम्बी कतार….

लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में OPD विभाग में सुबह से लम्बी कतार लग रही है. इनमे सब से बड़ी संख्या भीषण गर्मी और loo की चपेट में आने वालों की संख्या है.इन मरीजों में उल्टी, दस्त के अलावा बदनदर्द, सिरदर्द और बुखार के लक्षण है.साथ ही कई मरीज रूटीन इलाज के लिए अस्पताल का रुख कर रहे हैं.

इतना ही नहीं अस्पतालों में इमरजेंसी भी लगभग फुल हो गयी है. वहीँ, डायरिया मरीजों को डॉक्टर इंजेक्शन लगाकर देख रहे है जबकि बड़ी संख्या में लोग इमरजेंसी में स्ट्रेचर में दिखे. EMO के मुताबिक, हीट स्ट्रोक जैसे, लक्षण, ब्लड प्रेशर,सरदर्द और चक्कर वाले मरीज अधिक पहुँच रहे है.

डॉ. राजीव दीक्षित से खास बातचीत…

अस्पताल के मुख्या चिकित्सा अधीक्षक डॉ, राजीव दीक्षित ने बताया कि गर्मी के कारण इन दिनों मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. अभी हालात नियंत्रण से बाहर नहीं हैं. सिर्फ सतर्कता बरतने की जरूरत है.इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि अभी हीटस्ट्रोक के मरीज नहीं आ रहे है.

सिविल अस्पताल में 23 मरीज भर्ती…

लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के CMS डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मी के चलते अस्पताल में अधिक संख्या में मरीज अस्पताल पहुँच रहे है. उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते उल्टी, लूज मोशन और कमजोरी के मरीज बढ़े है. पिछले 24 घंटे में 52 मरीज अस्पताल लाए गए है.इनमें 23 मरीज बेहद गंभीर स्थिति में आए थे.

देवेंद्र फडणवीस ने किया बाबा कालभैरव का दर्शन, बोले महाराष्ट्र का काशी से पुराना नाता

तेजी से गिर रहा BP, ड्रिप से मिल रही राहत…

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया के आयुर्विज्ञान संसथान के फिजिशियन डॉ. शोभित शाक्य कहते हैं कि हीटवेव की चपेट में आने के बाद ब्लड प्रेशर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है जिससे मरीजों की सख्या बढ़ रही है. इससे पीछे शरीर में पानी और साल्ट कंटेंट की कमी होना है. उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों IV फ्लूइड चढ़ाकर हालात कंट्रोल में लाने की जरूरत है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More