दिलीप से मिलने आ रहे कई कलाकार, जांच टीम ने की शिकायत
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के अपहरण मामले की सुनवाई कर रही यहां की एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को इस मामले में तब हस्तक्षेप किया, जब पुलिस ने अदालत से शिकायत की कि पिछले कुछ दिनों से इस मामले के आरोपी अभिनेता दिलीप से मिलने कई सितारे आ रहे हैं, और इससे मामले की जांच प्रभावित हो सकती है। अदालत ने अलुवा उप-जेल के निरीक्षक को यह सुनिश्चत करने का निर्देश दिया कि जेल में किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन न हो। अभिनेता दिलीप को इसी जेल में रखा गया है।
read more : हमने वोट बैंक के लिए नीतिगत फैसले नहीं लिए हैं : अमित शाह
अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाया था
अभिनेता से विधायक बने और पूर्व मंत्री के. बी. गणेश कुमार के दिलीप कुमार से मिलने के बाद जांच टीम ने यह शिकायत की है।जांच टीम के अनुसार, ये सब दिलीप के प्रति सहानुभति पैदा करने की उनके समर्थकों की चाल है, क्योंकि इसके पहले के एक प्रयास से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाया था।
read more : मुहिम : कूड़ा बीनने वाले बच्चों को बना रहें ‘डाॅक्टर’
उच्च सुरक्षा वाली जेल में भेजने पर विचार
अभिनेता को दो सितंबर को उनके पिता की पुण्यतिथि पर धार्मिक कर्मकांड के लिए जेल से दो घंटे की छुट्टी दी गई थी।सूत्रों के अनुसार, दिलीप अगले सप्ताह अदालत के समक्ष नई जमानत याचिका पेश कर सकते हैं। इस बीच पुलिस दिलीप को उच्च सुरक्षा वाली जेल में भेजने पर विचार कर रही है।
read more : पुनर्जन्म : जब भाई ने बहन से राखी बंधवाने से किया ‘इनकार’…
10 जुलाई को अभिनेता दिलीप को गिरफ्तार किया था
उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री का फरवरी में उस समय अपहरण हो गया था, जब वह कोच्चि से त्रिसूर की ओर जा रही थीं। अपहरण के बाद उन्हें जबरन उनके वाहन में दो घंटे तक रखा गया और उसके बाद उन्हें अभिनेता एवं निर्देशक लाल के घर के समीप छोड़ दिया गया। पुलिस को उसके बाद सूचना दी गई।इस मामले के एक सप्ताह बाद ही अपहरण में संलिप्त पल्सर सनी एवं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।पुलिस ने इस मामले में साजिश रचने के आरोप में 10 जुलाई को अभिनेता दिलीप को गिरफ्तार किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)