जहरीली यमुना में डुबकी लगाने वाले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में दिक्कत

0

नई दिल्लीः बीते दिनों जहरीली यमुना में डुबकी लगाकर आम आदमी सरकार के खिलाफ विरोध जताने वाले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. साथ ही उनके शरीर में खुजली की समस्या भी हो रही है. वहीं वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि, ”उनको सांस लेने में तकलीफ या खुजली का पुराना कोई भी इतिहास नहीं है, पहले उन्हें इस तरह की बीमारी नहीं रही है.”

आपको बता दें कि, दिल्ली इन दिनों प्रदूषित जलवायु की वजह यमुना भी प्रदूषित हो गई है. ऐसे में 2025 तक यमुना की सफाई का वादा करने वाली आप सरकार की विफलता पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पिछले दिनों यमुना में डुबकी लगाकर अपना विरोध जताया था. उस दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा था कि, ”आज यमुना में डुबकी लगाकर मैंने न केवल यमुना सफाई के मामले में केजरीवाल सरकार की धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के लिए माफी मांगी, बल्कि फरवरी 2025 में सत्ता में आने पर यमुना सफाई प्राधिकरण स्थापित करने का भी संकल्प लिया है.” इतना ही नहीं बीजेपी ने जहरीली यमुना के तट पर केजरीवाल और आतिशी के लिए वीआईपी कुर्सियों का एक मंच भी तैयार करवाया था.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, दीपावली के बाद मनाए जाने वाले त्यौहार छठपूजा से दिल्ली की आप सरकार और बीजेपी के बीच दिल्ली की प्रदूषित नदी और उसमें आने वाली जहरीली झाग को लेकर एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की सरकार से यमुना की सफाई के लिए केंद्र सरकार के तरफ से दी गई 8,500 करोड़ राशि का हिसाब मांगा था. कहा था कि, ”यमुना का कोई भी घाट स्वच्छ नहीं है. यमुना की सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही. आप नेताओं के पास यमुनाजी तक आने का वक्त नहीं है. हम तो उनके लिए रेड कार्पेट बिछाकर भी इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनमें सच का सामना करने की ताकत नहीं है. केजरीवाल बताएं कि छठ पर्व में माता-बहनें कहां पूजा करेंगीं ? ”

Also Read: एक थप्पड़ की क्या यह है सजा ? कांग्रेस नेत्री भगौड़ा घोषित

आप मंत्री ने दिया ये जवाब

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के सवाल पर आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जवाब दिया. कहा था कि, ”यमुना में इंडस्ट्रियल वेस्ट पानीपत और सोनीपत के नालों से बहता है. इस बात की पुष्टि एनजीटी ने भी की है. दिल्ली में कोई भी इंडस्ट्री इस वेस्ट के लिए जिम्मेदार नहीं है. अगर सचदेवा गंभीर हैं, तो उन्हें हरियाणा सरकार के साथ इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More